अपडेटेड 29 July 2025 at 14:21 IST

दुनिया की साहसी फौजों में भारत की सेना सबसे आगे है, उनकी वीरता पर हमें गर्व है- लोकसभा में बोले अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा में अखिलेश यादव ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि सेना की वीरता पर हमें गर्व है।

Follow :  
×

Share


लोकसभा में अखिलेश यादव ने सेना का जताया आभार | Image: Video Grab

Parliament Monsoon Session : मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। इसके बाद विपक्ष की तरफ से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी बात रखते हुए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा।

अखिलेश यादव ने अपनी बात शुरू करने से पहले भारतीय सेना का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे साहसी फौजों की अगर गिनती होगी, तो हमारी भारत की सेना सबसे आगे खड़ी होगी। उनके पराक्रम, वीरता और अदम्य शौर्य पर हम सबको गर्व है। कोई ऐसा भारतीय नहीं होगा जिसे गर्व ना हो। सेना ने जब अपना ऑपरेशन शुरू किया, तो आतंकी कैंप को नष्ट कर पाकिस्तान के एयर बेस तक पहुंच गई।

सीजफायर पर सवाल

अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये फैसला ऐसे समय लिया गया, जब हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाती कि वो कभी नहीं भूल पाता। अखिलेश ने सीजफायर के कारणों पर सवाल उठाया। सपा सांसद ने कहा कि "आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। लेकिन उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त (डोनाल्ड ट्रंप) से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा..."

सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी किसकी?

उन्होंने कहा कि ये बात पक्ष-विपक्ष की नहीं, देश की सुरक्षा की है। हम मिलकर ऐसी नीति क्यों नहीं बनाते कि जिससे सीमा हमेशा शांत रहे। अखिलेश ने कहा, "सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार जनभावना का लाभ उठाती है। सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या क्या कदम उठा रही है, जिससे ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का कारण इंटेलिजेंस फेल्योर बताया। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान तो कई बार गए, सीमा पर गए हो, -43 डिग्री में जवान रहते हैं; कोई घुस गया तो एनकाउंटर में मारा जाएगा- लोकसभा में विपक्ष पर अमित शाह का हमला



 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 14:05 IST