अपडेटेड 14 April 2025 at 11:38 IST
'जिस दिन आ जाएंगे एक घंटे में समाधान', 15 मिनट वाले ओवैसी के गढ़ में अब इमरान मसूद ने दिया विवाद बयान; मचा हंगामा
वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एक घंटे में निपटा देने की बात कही है। इमरान मसूद हैदराबाद के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
Waqf Act Protest: वक्फ कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ मुसलमान विरोध कर रहे हैं। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले मुस्लिम नेता भी इन विरोध प्रदर्शन को खूब हवा दे रहे हैं। कुछ इसी तरह की कोशिश अब कांग्रेस के सांसद और मुस्लिम नेता इमरान मसूद ने की है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने ऐसा बयान दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो रहा है। अहम ये कि इमरान मसूद ने '15 मिनट' की टिप्पणी करने वाले असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में जाकर ये बात कही है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पिछले दिन हैदराबाद में ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान ने विवादित बयान दिया। इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा- 'आपसे वादा करना चाहता हूं कि जिस दिन आ जाएंगे उस दिन एक घंटे के अंदर निपटा देंगे।' कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रविवार को वक्फ संशोधन अधिनियम की कड़ी आलोचना की और इसे असंवैधानिक बताया।
मस्जिदों के बिना नमाज कहां अदा करेंगे- इमरान
इमरान मसूद ने धार्मिक प्रथाओं को संरक्षित करने में वक्फ संपत्तियों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि आप मस्जिदों के बिना नमाज कहां अदा करेंगे? आप कब्रिस्तानों के बिना अपने मृतकों को कहां दफनाएंगे?' मसूद ने कहा, 'तूफानी समुद्र में सिर्फ एक बड़ा जहाज ही तैर सकता है, छोटी कश्तियां नहीं। अगर आप तूफान से बचना चाहते हैं तो बड़े जहाज पर चढ़ें। वो जहाज कांग्रेस है।'
19 अप्रैल को हैदराबाद में वक्फ कानून के खिलाफ रैली
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हैदराबाद का उस समय दौरा किया, जब वहां के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 19 अप्रैल को बड़े प्रदर्शन की घोषणा की। 19 अप्रैल को हैदराबाद दारुसलाम में AIMPLB की ओर से वक्फ बिल पर विरोध सभा की जाएगी, जिसको असदुद्दीन ओवैसी खुला समर्थन दे रहे हैं। AIMIM के नेता ओवैसी बताते हैं कि इस विरोध सभा में आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों से AIMPLB के सभी नेता शामिल होंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 11:38 IST