अपडेटेड 3 April 2025 at 21:10 IST

Waqf Bill: 'जब भी देश की जमीन को लहू की जरूरत होगी, आपसे दो कदम आगे खड़ा इमरान मिलेगा...', इमरान प्रतापगढ़ी ने ऐसा क्यों कहा?

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिल पर विरोध में अपनी बात रखी।

Follow :  
×

Share


Imran Pratapgarhi | Image: Samsad TV

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिल के विरोध में अपनी बात रखी। उन्होंने बिल को असंवैधानिक बताते हुए इसे सरकार से वापस लेने की अपील की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मंत्री जी इस बिल को मुसलमानों के लिए उम्मीद बता रहे हैं असल में ये एक नाउम्मीद है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने बिल के विरोध में कहा, मंत्री महोदय कह रहे थे कि इस देश में जो आर्मी की जमीन हैं वो इस देश की जमीन हैं, जो रेलवे की जमीन हैं वो इस देष की जमीन हैं, इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि यह जो वक्फ की जमीन हैं, हमारे पुरखों ने धार्मिक कामों के लिए दान की हैं, हम भी तो इसी देश के नागरिक हैं, हम भी तो इसी देश के बेटे हैं, तो वक्फ की जमीन अभी तो इस देश की जमीन है, उनको पराया क्यों बोलते हैं आप।

मुसलमानों ने इस देश की जमीन के लिए जान दी- इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सभापति महोदय अशफ़ाकउल्ला खान जब फैजाबाद की जेल में फांसी के फंदे पर झूल रहे थे तो इसी देश की जमीन के लिए झूल रहे थे। अंडमान की जेल में काला पानी सजा काटकर अपनी जान देने वाले मौलाना फजले हक हैदराबादी हों या शेर खान अफरीदी हों वह भी तो इसी जमीन के लिए अपनी जान दे रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान देने वाले महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान हों या पाकिस्तान के पैटर्न टैंक उड़ने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद हों, वह भी तो ऐसी जमीन के लिए अपनी जान दे रहे थे।

जब भी इस देश की जमीन को लहू की जरूरत होगी इमरान खड़ा रहेगा- इमरान प्रतापगढ़ी

"मंत्री जी मैं सदन में ऐलानियां करता हूं जब भी इस देश की जमीन को लहू की जरूरत होगी आपसे दो कदम आगे इमरान खड़ा रहेगा, यह मैं आपसे यकीन दिलाते यह कह रहा हूं। मैं सरकार से कहना चाहता हूं हमसे हमारी इबादतगाहें तो मत छीनिए, हमारे घरों पर बुलडोजर तो मत चलाइए, हमारी कब्रों में तो हमें सुकून से सोने दीजिए।" 

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill: 'राम मंदिर के संबंध कहे गए सभी शब्द कार्यवाही से निकालें...', AAP सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि संसद में आया भूचाल
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 21:04 IST