अपडेटेड 4 April 2025 at 08:41 IST

संसद से पारित वक्फ विधेयक, PM मोदी का पहला रिएक्शन, बोले- 'मुस्लिम महिलाओं, गरीब, पसमांदा के हितों का होता था नुकसान'

संसद में वक्फ विधेयक के पारित होने पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया। उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं, गरीब, पसमांदा के हितों का नुकसान होता था।

Follow :  
×

Share


वक्फ विधेयक पारित होने पर PM मोदी का पहला रिएक्शन | Image: x

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों में लंबी चर्चा के बाद पास हो गया। लोकसभा में बिल के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। हालांकि, वोटिंग से पहले करीब 12 घंटे तक इसपर चर्चा हुई। इसके बाद राज्यसभा में भी करीब 13 घंटे की लंबी बहस के बाद बिल को पास किया गया। विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि विधेयक के खिलाफ 95 वोट पड़े। वहीं वक्फ संशोधन बिल को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है। इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं, जिससे उन्हें आवाज़ और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है।"

पीएम मोदी ने सांसदों का जताया आभार

सांसदों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि संसदीय और समिति चर्चाओं में भाग लेने वाले सभी सांसदों का आभार, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और इन कानूनों को मजबूत बनाने में योगदान दिया। संसदीय समिति को अपने बहुमूल्य सुझाव भेजने वाले अनगिनत लोगों का भी विशेष आभार। एक बार फिर, व्यापक बहस और संवाद के महत्व की पुष्टि हुई है।

हम एक मजबूत, समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण कर सकते: PM मोदी

अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव था। इससे खास तौर पर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचता था। संसद द्वारा पारित कानून पारदर्शिता को बढ़ाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करेंगे। अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां, ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा। व्यापक रूप से, हम प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी तरह हम एक अधिक मजबूत, अधिक समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण भी कर सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष में 128 तो विरोध में 95 वोट पड़े





 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 08:32 IST