अपडेटेड 3 April 2025 at 08:08 IST

'UP में योगी भी होंगे रिपीट', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह के जवाब से लगा SP को झटका, BJP सांसदों ने थपथपाई मेज

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान सदन में जब सीएम योगी को लेकर अखिलेश यादव चुटकी ले रहे थे, तो अमित शाह के जवाब से सपा के तोते उड़ गए।

Follow :  
×

Share


अमित शाह और अखिलेश यादव की जुगलबंदी। | Image: PTI/Screen Grab

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में पास हो गया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बिल पेश करने के बाद करीब 12 घंटे तक इसपर चर्चा चली। आखिरकार इसे लोकसभा में देर रात पास कर दिया गया। इस बीच बिल को लेकर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच कमाल की जुगलबंदी देखने को मिली। सदन में इस तरह की तस्वीर बेहद कम देखने को मिलती है। दरअसल, अखिलेश यादव सीएम योगी को लेकर भाजपा पर तंज कस रहे थे, तभी अमित शाह ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिससे सपा खेमे में सन्नाटा पसर गया। वहीं भाजपा सांसदों ने मेज थपथपाकर शाह का समर्थन किया। 

बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर सीएम योगी को लेकर लखनऊ और दिल्ली बीजेपी में मतभेद का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, सीएम योगी अकिलेश यादव के इन आरोपों को लगातार सिरे से नकारते रहे हैं। बावजूद इसके बीते दिन एक बार फिर से सपा प्रमुख ने अमित शाह से मजाकिया अंदाज में सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ बोलने के लिए कहा। इसपर अमित शाह के जवाब को सुनकर अखिलेश खेमे में तो सन्नाटा पसर गया, लेकिन भाजपा सांसदों ने तो मेज थपथपाकर अमित शाह के बयानों का स्वागत किया। 

सीएम योगी को लेकर अखिलेश के तंज पर क्या बोले शाह?

अखिलेश यादव ने तंज वाले अंदाज में अमित शाह से कहा कि हमारे योगी जी के बारे में कुछ कह दीजिए। सपा प्रमुख भाजपा में आंतरिक कलह के संशय को कन्फर्म करना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। अमित शाह ने तुरंत इसके जवाब में कहा, "वो भी रिपीट होने वाले हैं।" शाह के इस वक्तव्य के बाद भाजपा सांसदों ने जोर से ठहाका लगा दिया। वहीं खुद केंद्रीय गृह मंत्री भी हंसने लगे। अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि क्या अमित शाह का ये बयान कहीं 2027 के यूपी चुनाव की ओर कोई इशारा तो नहीं है!

क्या धमकाना चाहते हो भाई?- अमित शाह

गृहमंत्री ने लोकसभा में कहा कि मान्यवर यहां तो एक सदस्य ने कह दिया माइनॉरिटी कानून को स्वीकार नहीं करेगी, क्या धमकाना चाहते हो भाई? संसद का कानून है सबको मानना पड़ेगा। स्वीकार नहीं करेंगे इसका क्या मतलब है, कैसे बोल सकते हैं हम कानून को स्वीकार नहीं करेंगे, यह कानून भारत सरकार का है, हर एक पर बंधन करता है और उसको स्वीकार करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पास हुआ वक्फ बिल, अब राज्यसभा में सरकार की असली 'अग्निपरीक्षा'; समझिए यहां का नंबर गेम

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 07:42 IST