अपडेटेड 25 June 2024 at 22:09 IST
'चंद लोगों की कुर्सी बचाने के लिए 80 करोड़ लोगों की आवाज दबा दी गई', कांग्रेस पर सिंधिया का हमला
Jyotiraditya Scindia attacks on Congress: इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 को देश में आपातकाल लगाया था।
Jyotiraditya Scindia attacks on Congress: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश पर 49 साल पहले आपातकाल थोपने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वर्ष 1975 में चंद लोगों की कुर्सी बचाने के लिए 80 करोड़ लोगों की आवाज दबा दी गई। आपातकाल की 49वीं बरसी पर गुना में सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा कि 25 जून की तारीख को देश के इतिहास में "काले दिन" के रूप में याद किया जाता है।
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 को देश में आपातकाल लगाया था। इस दौरान नागरिक अधिकारों को निलंबित करते हुए विपक्षी नेताओं और असंतुष्ट लोगों को जेल में बंद कर दिया गया था और प्रेस पर सेंसरशिप लागू की गई थी। मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए सिंधिया ने कहा,"आज के दिन को काले दिन के रूप में याद किया जाता है क्योंकि उन तत्वों ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए 80 करोड़ लोगों की आवाज का गला घोंट दिया था।"
'किसानों की हर दिक्कत दूर की जाएगी'
गुना से भाजपा के टिकट पर हालिया लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के पहले दौरे में उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों ने लोकतंत्र को और मजबूत किया है और संविधान की रक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा,‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इस ग्रंथ (संविधान) की पूजा करता है।''
संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के रूप में उनकी नयी जिम्मेदारियों के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि इन विभागों में भी वह उसी उत्साह के साथ काम करेंगे, जिस उत्साह से उन्होंने पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन महकमा संभाला था।
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की आलोचना करने के बजाय अपनी चुनावी हार को ‘‘पचाए’’। गुना क्षेत्र में खाद की किल्लत के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने भरोसा दिलाया कि किसानों की हर दिक्कत दूर की जाएगी। उन्होंने कहा,‘‘मैंने खाद के दो रैक पहले ही भिजवा दिए हैं और तीसरा रैक 30 जून तक पहुंच जाएगा।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 22:09 IST