अपडेटेड 14 April 2025 at 21:27 IST

'वक्फ कानून जिसे नहीं मानना है वो पाकिस्तान चला जाए, बंगाल में घुसकर सनातनी ममता दीदी को सिखाएंगे सबक', नवनीत राणा की दो टूक

बीजेपी नेता नवनीत राणा ने बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर ममता बनर्जी को ललकारा है।

Follow :  
×

Share


Navneet Rana | Image: Navneet Rana / Facebook

Navneet Rana : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीजेपी नेता नवनीत राणा ने बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर ममता बनर्जी को ललकारा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जब से मुख्यमंत्री बनी है तब से लेकर आज तक का इतिहास है अगर आप इतिहास के पन्ने खोलेंगे तो उसमें यही दिखाई देगा, जब-जब चुनाव हुआ, जब-जब राजनीति हुई तो वहां पर सिर्फ अत्याचार हिंदू विचारधाराओं के लोगों के साथ हुआ। हिंदू बेटियों के ऊपर बलात्कार किए गए, उनके घर जलाए गए, उनके व्यापार बंद किए गए।

नवनीत राणा ने कहा कि ममता दीदी को यह गलतफहमी हो गई है 2014 के बाद कि वह जिस तरीके से सोच रही थीं कि वेस्ट बंगाल को बांग्लादेश जैसे चरित्र निर्माण करेंगे पर वह भूल गईं कि इस देश में आज जो प्रधानमंत्री बैठे हैं वह राम भक्त हैं, तुम्हारी कांग्रेस के कार्यकाल में वह सब चित्र चल गया लेकिन अब वह चित्र बंगाल में नहीं चलेगा। अगर ऐसी जरूरत पड़ी हम जैसे विचारधाराओं के लोग जाकर ममता दीदी की जगह उनको खुद बताएंगे।

वेस्ट बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए- नवनीत राणा

अमरावती से पूर्व सांसद ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से विनती करती हूं वेस्ट बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए जिससे हिंदुओं पर अत्याचार जो हो रहा वो रुके। वेस्ट बंगाल में सिर्फ दीदी का अत्याचार चलता है वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।वेस्ट बंगाल को जिस तरह से ममता बनर्जी ने पाकिस्तान बनाने का प्रण लिया हुआ है।

वक्फ कानून जिसको नही मानना है वो पाकिस्तान चला जाये - नवनीत राणा

वक्फ कानून अच्छे के लिए पास हुआ है। मुझे लगता है ममता बनर्जी जैसे ही लोग इसका विरोध कर सकते हैं जिनको सनातन धर्म मंजूर नहीं है। वक्फ कानून जिसको नहीं मानना है वो पाकिस्तान चला जाये। जो हिंसा हुई है इसका पूरा दोष ममता दीदी को जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: चुनाव से पहले पशुपति पारस ने कर दिया खेला, NDA को दिया झटका

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 21:27 IST