अपडेटेड 28 July 2024 at 08:23 IST
'ये हादसा नहीं हत्या...' दिल्ली IAS कोचिंग में छात्रों की मौत पर फूटा BJP का गुस्सा, किसने क्या कहा?
दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से डूब कर छात्राओं की मौत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
Rajendra Nagar IAS Coaching: दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS अकादमी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। राजधानी में भारी बारिश के बाद कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई है। बेसमेंट से तीनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अब इस हादसे पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अब बीजेपी ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह हादसा नहीं 'हत्या' है।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घटना के जिम्मेदार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है
राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है
दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।
ये घटना कैसे…
— Atishi (@AtishiAAP)
अब इस हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा और 'आप' नेताओं के बीच सियासत तेज हो गई है।
ये हादसा नहीं, हत्या- कपिल मिश्रा
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये हादसा नहीं, हत्या है। सड़ा हुआ भ्रष्ट सिस्टम दिल्ली में रोज युवाओं के प्राण ले रहा है। ये दुर्घटना नहीं हत्या है।
दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से डूब कर छात्राओं की मृत्यु की खबर हृदय विदारक
सड़ा हुआ भ्रष्ट सिस्टम दिल्ली में रोज़ युवाओं के प्राण लील रहा है
कुछ दिन पहले करेंट लगने से छात्र की मौत और आज डूबने से कई छात्रों की मृत्यु की खबर
ये दुर्घटना नहीं हत्या है…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND)
‘इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा?’
पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह महज एक दुर्घटना नहीं है, यह आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या है। यह आपराधिक लापरवाही है। सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कई मौतें हुई हैं। क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है। इसके लिए AAP जिम्मेदार है। AAP की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है।
'केजरीवाल और दुर्गेश मौतों के लिए जिम्मेदार'
घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल और दुर्गेग पाठक को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी। लोग दुर्गेश पाठक से पिछले एक हफ्ते से नालों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे। सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है। अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।
'घटना की जवाबदेही तय हो'
वहीं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी। इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
'सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए'
दिल्ली की मंत्री आतिशी के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।
बेसमेंट में भरने लगा पानी…
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। हादसे के वक्त लाइब्रेरी में करीब 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। इसके बाद बच्चों को रस्सियों से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है। पुलिस ने बयान जारी कर बताया की वाटर लॉगिंग होने के कारण पानी भरा है। देर शाम बहुत तेज बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें: Rao IAS Delhi: दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में अब तक 3 की मौत, बेसमेंट में भरे पानी में तोड़ा दम
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 07:22 IST