अपडेटेड 28 July 2024 at 02:18 IST

Rao IAS Delhi: दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में अब तक 3 की मौत, बेसमेंट में भरे पानी में तोड़ा दम

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की राव IAS अकादमी में बारिश का पानी कोचिंग के बेसमेंट में से 3 छात्रों की मौत हो गई. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं

Follow : Google News Icon  
What Led To Sudden Drowning of Students at IAS Coaching Centre in Delhi's Rajendra Nagar?
दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में अब तक 3 की मौत | Image: ANI

Rajendra Nagar IAS Coaching: दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS अकादमी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से कई छात्र डूब गए। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। बेसमेंट से तीसरे छात्र का शव बरामद कर लिया गया। हादसे के बाद गुस्साए छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर आ गए और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने बड़ी संख्या में सड़कर पर आकर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रशासन शर्म करो के नारे लगाए।

इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। छात्रों ने शिक्षा का अधिकार मांगते हुए ‘नहीं किसी से भीख मांगते’ के नारे लगाए। ओल्ड राजेंद्र नगर की इस घटना पर  फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया की शाम करीब 7:15 बजे सूचना मिलने के बाद कुल 5 फायर वाहन मौके पर पहुंचे। हमने पानी को पंप करके बाहर निकाला और दो लड़कियों के शव बरामद किए। बेसमेंट में 30 छात्र थे, तीन फंस गए जबकि अन्य बच गए।

अचानक भरने लगा पानी...

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। हादसे के वक्त लाइब्रेरी में करीब 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। इसके बाद बच्चों को रस्सियों से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है। पुलिस ने बयान जारी कर बताया की वाटर लॉगिंग होने के कारण पानी भरा है। देर शाम बहुत तेज बारिश हुई थी।
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 01:52 IST