अपडेटेड 29 January 2024 at 21:04 IST
शिक्षकों को नौकरी देने में मंत्री का क्या रोल, श्रेय लेने की कोशिश कर रहे Tejashwi- सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता से बाहर होने पर 1.22 लाख शिक्षकों को नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिश कैसे कर रहे हैं।
Sushil Kumar Modi: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जिस पार्टी के शिक्षा मंत्री विभागीय सचिव से लड़ते रहे, 4 महीने कार्यालय नहीं गए और रामचरित मानस पर टिप्पणी कर द्वेष फैलाते रहे, उसके नेता तेजस्वी यादव सत्ता से बाहर होने पर 1.22 लाख शिक्षकों को नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिश कैसे कर रहे हैं। इसमें मंत्री का क्या रोल था।
सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की नियुक्तियां मुख्यमंत्री के नीतिगत निर्णय और उनकी सम्मति से हुईं जबकि राजद केवल शेखी बघारने में लगा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बतायें कि महागठबंधन सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा 17 महीनों में पूरा क्यों नहीं कर सकी?
बिहार के अस्पलातों को ICU में भर्ती करा दिया- सुशील मोदी
राज्यसभा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री के नाते बिहार के अस्पतालों को अधमरा कर आईसीयू में भर्ती करा दिया। वे 17 महीनों में 17 डॉक्टर भी नियुक्त नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव न क्रिकेट में सफल हो पाए, न खेल मंत्री के नाते 17 महीनों में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को जर्जर हालत से उबार सके। मात्र 75 खिलाड़ियों को नौकरी देकर वे अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।
'खिलाड़ियों को नौकरी देने की नीति एनडीए सरकार की'
सुशील मोदी ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने की नीति एनडीए सरकार के समय से लागू है, लेकिन हर बात का श्रेय वे लोग लेना चाहते हैं, जिनकी सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार और माफियाओं को संरक्षण देने के लिए कुख्यात रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2024 at 21:04 IST