अपडेटेड 11 April 2025 at 17:31 IST

BREAKING: तमिलनाडु को मिला नया बीजेपी अध्यक्ष, अन्नामलाई की जगह नैनार नागेंथिरन को मिली जिम्मेदारी; अमित शाह ने दी बधाई

Nainar Nagenthiran: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी ने नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया है। नैनार नागेंथिरन को भाजपा की तमिलनाडु इकाई की जिम्मेदारी मिली है।

Follow :  
×

Share


Tamil Nadu gets new BJP president, Nainar Nagenthiran | Image: X

Nainar Nagenthiran: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी ने नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया है। नैनार नागेंथिरन को भाजपा की तमिलनाडु इकाई की जिम्मेदारी मिली है। नैनार नागेंथिरन को पूर्व अध्यक्ष के अन्नामलाई की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है।

तमिलनाडु भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल नैनार नागेंथिरन का नामांकन मिला है। तमिलनाडु भाजपा इकाई के अध्यक्ष के रूप में के अन्नामलाई ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हो या गांव-गांव तक पार्टी के कार्यक्रमों को पहुंचाना हो, अन्नामलाई का योगदान अभूतपूर्व रहा है। भाजपा अन्नामलाई के संगठनात्मक कौशल का लाभ पार्टी के राष्ट्रीय ढांचे में उठाएगी।

तमिलनाडु में AIADMK और BJP मिलकर चुनाव लड़ेगी- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज AIADMK और भाजपा के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव AIADMK, भाजपा और सभी साथी दल मिलकर NDA के रूप में एक साथ लड़ेंगे।

पलानीस्वामी के नेतृत्व में तमिलनाडु में NDA चुनाव लड़ेगा- शाह

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। 

दोनों दलों के लिए फायदेमंद होगा गंठबंधन- शाह

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए NDA गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि AIADMK की कोई शर्त और मांग नहीं है। AIADMK के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। यह गठबंधन NDA और AIADMK दोनों के लिए फायदेमंद होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: 14/14 का कमरा, जमीन पर बिस्तर... किन हालात में राणा से हो रही पूछताछ?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 17:09 IST