अपडेटेड 22 July 2025 at 16:25 IST
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अटकलों का दौर जारी, कांग्रेस बोली- इतिहास में पहली बार हुआ है, बीते 15 घंटे का घटनाक्रम आश्चर्यजनक...
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले 15 घंटे का घटनाक्रम बहुत आश्चर्यजनक है, भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया और आनन फानन में इसे स्वीकार भी कर लिया गया। अगर वे इसका उल्लेख करें कि परिस्थितियां क्या थी उससे जो सच्चाई है वह 146 करोड़ भारतीय जान पाएंगे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीती रात स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर अटकलों का दौर जारी है। बीजेपी नेता उनके इस्तीफे के वजह को उनका स्वास्थ्य मान रहे हैं वहीं विपक्ष के नेता इस्तीफे के पीछे कुछ और ही वजहें मान रहे हैं।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले 15 घंटे का घटनाक्रम बहुत आश्चर्यजनक है, भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया और आनन फानन में इसे स्वीकार भी कर लिया गया। अगर वे इसका उल्लेख करें कि परिस्थितियां क्या थी उससे जो सच्चाई है वह 146 करोड़ भारतीय जान पाएंगे।
मैं उनकी कुशलता और लंबी आयु की कामना करता हूं- सीएम उमर अब्दुल्ला
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं उनकी कुशलता और लंबी आयु की कामना करता हूं। यह पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति ने इस तरह इस्तीफा दिया है। दुर्भाग्य से, उनके स्वास्थ्य ने उन्हें आगे काम करने की अनुमति नहीं दी। उम्मीद है कि अगले उपराष्ट्रपति अपने पद और कार्यालय के साथ न्याय करेंगे।
उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया- अग्निमित्रा पॉल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। हमने उनका काम पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर बहुत पास से देखा है। हर वक्त वे बंगाल के लोगों के दुख कष्ट के साथ खड़े रहते थे। हर विषय में राजभवन का दरवाजा खुला रहता था। स्वास्थ्य सर्वप्रथम है। हम प्रर्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 16:25 IST