अपडेटेड 11 May 2024 at 20:39 IST

EXCLUSIVE/ 'बिना कागज बोल नहीं सकते, डिबेट करेंगे? अमेठी से लड़ कर दिखाते', राहुल गांधी पर बरसीं स्मृति ईरानी

Republic Bharat Exclusive : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच रिपब्लिक भारत से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने फिर एक बार राहुल गांधी को जवाब दिया है।

Follow :  
×

Share


स्मृति ईरानी | Image: Republic

राघवेंद्र पांडेय

Smriti Irani Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इस बार लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव कराया जा रहा है। जिसमें से तीन चरण में मतदान हो चुका है और चौथ चरण का मतदान 13 मई 2024 को होना है। वहीं अमेठी सीट से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है, स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच रिपब्लिक भारत से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने फिर एक बार राहुल गांधी को जवाब दिया है।

राहुल गांधी के पीएम मोदी से डिबेट करने को लेकर जब स्मृति ईरानी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अमेठी में साधारण बीजेपी के कार्यकर्ता से अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते वो देश के पीएम को चुनौती दे रहे हैं?

अकेले चुनाव लड़ नहीं सकते- स्मृति  

दरअसल, पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘मैं 100 प्रतिशत प्रधानमंत्री से किसी से भी डिबेट करने को तैयार हूं, मगर मैं प्रधानमंत्री को जानता हूं, प्रधानमंत्री मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। राहुल गांधी के पीएम मोदी के साथ डिबेट वाले सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि, ‘दोनों भाई-बहन एक साथ खड़े हो जाएं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता खड़े हो जाएंगे, जो अमेठी में साधारण बीजेपी के कार्यकर्ता से अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते वो देश के पीएम को चुनौती दे रहे हैं?’

पहले अमेठी से लड़ कर दिखाओ- स्मृति ईरानी 

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आगे कहा- ‘जो संसद में बिना कागज पढ़े बोल नहीं सकते, वो डिबेट की बात करते हैं। दम है तो पहले अकेले अमेठी से लड़ कर दिखाते, बीजेपी के सामान्य कार्यकर्ता से डरते हैं और बड़ी-बड़ी बात करते हैं।’ 

यह भी पढ़ें : केजरीवाल की बेल पर बांसुरी स्वराज ने कसा तंज, बोलीं- 'जमानत का मतलब ये नहीं कि वह निर्दोष हैं'

अमेठी में 20 मई को वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव कराया जा रहा है। तीन चरण में मतदान हो चुका है। वहीं चौथ चरण का मतदान 13 मई 2024 को होना है। इसमें 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। इस दौरान वोटर 1717 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे। वहीं अमेठी में 20 मई को वोट डाले जाएंगे होनी है। 

यह भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण अचानक पहुंची आंध्र प्रदेश भवन, छात्रों से की चर्चा; नौकरी निर्माता के बारे में बताया

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 20:39 IST