अपडेटेड 19 August 2025 at 23:57 IST
महाराष्ट्र चुनाव पर आंकड़ा देने वाले CSDS के संजय कुमार ने मांग ली माफी, लेकिन 'वोट चोरी' विवाद के बीच बैकफुट पर कैसे आ गई कांग्रेस?
महाराष्ट्र चुनाव पर आंकड़ा देने वाले CSDS के संजय कुमार ने मांग ली माफी, लेकिन 'वोट चोरी' विवाद के बीच जानिए कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर कैसे आ गई?
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर CSDC संजय कुमार ने जो आंकड़े जारी किए थे और जो दावे किए उसे वापस ले लिया है। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली। हालांकि, संजय कुमार के आंकड़े को आधार बनाकर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस अबतक चुप है। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कथित बोगस वोटिंग के आरोपों पर दाखिल याचिका को खारिज कर दिया।
अब बोगस वोटिंग के दावों को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं जिस संस्था के आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का दावा कर भाजपा और चुनाव योग की साठगांठ का आरोप लगाया था, उस संस्था ने भी अपनी गलती मान ली। वहीं भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा है।
अपने ही चक्रव्यूह में घिरी कांग्रेस
भाजा ने पीसी करके कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जमकर घेरा। वहीं कांग्रेस की तरफ से अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है। बार-बार चुनाव आयोग और भाजपा को घेरने वाले राहुल गांधी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई। ऐसे में यह साफ जाहिर है कि राहुल गांधी समते कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर आ गई है।
राहुल गांधी का वोट चोरी का दावा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। राहुल ने इस दौरान मतदाता सूची में हेराफेरी के सबूत भी पेश किए थे, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में कथित अनियमितताओं का हवाला दिया था और 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की थी।
संजय कुमार ने अपने डेटा में क्या लिखा था?
दरअसल, संजय कुमार ने इससे पहले 17 अगस्त को एक पोस्ट में कुछ आंकड़ा साझा कर दावा किया कि "नासिक पश्चिम में मतदाताओं की संख्या 2024 के लोकसभा चुनावों में 328,053 से बढ़कर विधानसभा चुनावों में 483,459 हो गई, जो 47.38% की वृद्धि थी. हिंगना में संख्या 314,605 से बढ़कर 450,414 हो गई, जो 43.08% की बढ़ोतरी थी।" हालांकि, अब ये आंकड़ा वह डिलीट कर चुके हैं।
संजय कुमार ने मांगी माफी
रिपब्लिक के साथ बातचीत के दौरान सीएसडीएस संजय कुमार ने बातचीत के दौरान कहा, "अगर कांग्रेस पार्टी मेरे डेटा का इस्तेमाल करके नेरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है, तो यकीनन यह गलत है। लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी किसी दूसरे डेटा के आधार पर नेरेटिव बना रही है, तो उसपर मुझे कुछ नहीं कहना है। मेरे डेटा में गलत आंकड़े दिए गए थे। इसलिए मैं कहूंगा कि अगर वह मेरे डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह गलत है। यह किसी राजनीतिक खेल का हिस्सा नहीं है। इसमें कोई साजिश नहीं थी।"
BJP ने राहुल गांधी से मांगा जवाब
भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कहा, "खतरनाक खेल को समझने की आवश्यकता है। हमारी जिम्मेदारी, सत्य को जनता के बीच में लाएं। जो अपने को सर्वे संस्था बता रहे हैं, राहुल गांधी जैसे नेताओं के हाथ के ये कठपुतली हैं। बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए उनको ऐसी संस्था चाहिए जो गलत तथ्य परोसे और उसको वायरल किया जाए।"
उन्होंने कहा कि फिर (विपक्षी नेता) कहेंगे कि फलानी संस्था ने कहा है कि हमारे देश की चुनाव प्रणाली में धांधली ज्यादा है। राहुल गांधी को समाज को बांटने का गुरुमंत्र जॉर्ज सोरोस ने दिया तभी सत्ता मिलेगी। हिन्दू समाज में जातियों के आधार पर सारे सर्वे निकाले, ये जाति को उस जाति से परेशानी, ये जाति इधर, वो जाति उधर वोट कर रही है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 23:57 IST