अपडेटेड 19 August 2025 at 22:49 IST
मैं स्वीकार करता हूं मेरे गलत डेटा के कारण इमेज खराब हुई, कांग्रेस को भी माफी मांगनी चाहिए- रिपब्लिक से बोले CSDS के संजय कुमार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट के आंकड़ों को लेकर दावा करने के बाद CSDS के संजय कुमार ने अपना ट्वीट डिलीट करके माफी मांग ली। इसके बाद उन्होंने रिपब्लिक से बात करते हुए कहा कि मैं स्वीकार करता हूं मेरे गलत डेटा के कारण इमेज खराब हुई, कांग्रेस को भी माफी मांगनी चाहिए।
- भारत
- 2 min read

चुनाव विश्लेषक और लोकनीति CSDS कॉर्डिनेटर संजय कुमार ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट पर जो सवाल खड़े किए थे, उससे अब अपना कदम पीछे खींच लिया है। CSDS संजय कुमार ने अपना पुराना ट्वीट एक्स से डिलीट कर दिया और माफी भी मांगी। वहीं रिबल्कि मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ से बातचीत के दौरान संजय कुार ने ना केवल माफी मांगी है बल्कि कांग्रेस को भी माफी मांगने के लिए कहा है।
रिपब्लिक के साथ बातचीत के दौरान सीएसडीएस संजय कुमार ने बातचीत के दौरान कहा, "अगर कांग्रेस पार्टी मेरे डेटा का इस्तेमाल करके नेरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है, तो यकीनन यह गलत है। लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी किसी दूसरे डेटा के आधार पर नेरेटिव बना रही है, तो उसपर मुझे कुछ नहीं कहना है। मेरे डेटा में गलत आंकड़े दिए गए थे। इसलिए मैं कहूंगा कि अगर वह मेरे डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह गलत है। यह किसी राजनीतिक खेल का हिस्सा नहीं है। इसमें कोई साजिश नहीं थी।"
संजय कुमार ने अपने डेटा में क्या लिखा?
दरअसल, संजय कुमार ने इससे पहले 17 अगस्त को एक पोस्ट में कुछ आंकड़ा साझा कर दावा किया कि "नासिक पश्चिम में मतदाताओं की संख्या 2024 के लोकसभा चुनावों में 328,053 से बढ़कर विधानसभा चुनावों में 483,459 हो गई, जो 47.38% की वृद्धि थी. हिंगना में संख्या 314,605 से बढ़कर 450,414 हो गई, जो 43.08% की बढ़ोतरी थी।"
राहुल गांधी ने संजय कुमार के डेटा को बनाया हथियार
संजय कमार के इस डेटा को हथियार बनाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना दांव खेल दिया। वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी पहले से ही चुनाव आयोग पर उंगली उठा रही है। इस बीच राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर वोट चोरी का आरोप लगा दिया। राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले प्रदेश की एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर वोटो की चोरी का आरोप लगा दिया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 22:37 IST