अपडेटेड 28 April 2025 at 19:52 IST

Pahalgam Attack: 'जो नोटबंदी का परिणाम आया... उम्मीद है कि जलबंदी के बाद पाकिस्तान खत्म हो जाएगा', अखिलेश यादव का तंज

भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। अब पाकिस्तान को भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा।

Follow :  
×

Share


I hope Pakistan finished after the water ban taunts Akhilesh Yadav | Image: PTI

Akhilesh Yadav: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। अब पाकिस्तान को भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा। भारत का मामना है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद भारत ने ये कड़ा कदम उठाया है।

सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के मुद्दे पर जब मीडिया ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से सवाल किया तो उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, "मेरी जानकारी में नहीं हैं चीजें, सरकार दावा कर रही है कि बहुत जल्द कर देंगे, क्योंकि जो नोटबंदी की परिणाम आया हो सकता है कि जलबंदी जल्दी कर दे। नोटबंदी में कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, आतंकवाद खत्म हो जाएगा, उम्मीद है कि जलबंदी होने के बाद पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। हमें तकनीकी जानकारी नहीं हैं ये सरकार ही जानकारी दे सकती है कि उस तरह का बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना पड़ेगा, स्ट्रक्चर बनाने पड़ेंगे, उसके लिए कितना समय लगेगा ये सरकार ही बता सकती है।"

PoK की तरफ देखोगे तो चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा- अखिलेश यादव

सपा मुखिया ने कहा कि कई अखबार है इंटरनेशनल से लेकर के हमारे और आपके जो महत्वपूर्ण अखबार हैं, लेख छपे हैं, उसमें कई लोग चर्चा कर रहे हैं, इस बात की कि जब कभी भी आप PoK की तरफ देखोगे तो साथ में आपको चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा। इसलिए सेना की जरूरत सीमा पर है, अभी जम्मू कश्मीर विधानसभा में 24 सीट खाली हैं, मैं सेना से कहूंगा 24 सीटें भरवा दो, जो सेना यहां घूम रही है।

पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों गोलियों से भूनकर मौत के घाट उचार दिया। आतंकियों ने पर्टयकों से उनका धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी। आतंकियों ने हंसते खेलते पर्यटकों पर अंधाधुल गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत में रोष है, पूरी दुनिया ने इस कायराना हमले की निंदा की है और आतंक के साथ निर्णयक लड़ाई में सहयोग की भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़ें: 'उसने इंसानियत का कत्ल किया है, भारत दे करारा जवाब...', PAK के साथ बातचीत की वकालत करने वाले फारूक अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 19:52 IST