अपडेटेड 28 April 2025 at 16:22 IST

'उसने इंसानियत का कत्ल किया है, भारत दे करारा जवाब...', PAK के साथ बातचीत की वकालत करने वाले फारूक अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। हर कोई पाकिस्तान से इन 26 बेगुनाह लोगों की मौत का बदला चाहता है।

Follow : Google News Icon  
National Conference leader Farooq Abdullah
National Conference leader Farooq Abdullah | Image: PTI

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। हर कोई पाकिस्तान से इन 26 बेगुनाह लोगों की मौत का बदला चाहता है। हमेशा पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने वाले जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आंतकी हमले पर दुख जताते हुए कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बेहद अफसोस से हमें कहना पड़ रहा है कि हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझता कि उसने इंसानियत का कत्ल किया है। अगर वह समझता है कि इससे हम लोग (कश्मीरी) पाकिस्तान में चले जाएंगे तो उसकी इस गलतफहमी को दूर करना चाहिए। हम जब 1947 में वन के थ्योरी साथ नहीं गए तो आज क्यों जाएंगे? हमने टू नेशन थ्योरी को तब पानी में फेंक दिया था और हम टू नेशन थ्योरी को आज भी मानने को तैयार नहीं हैं।

हम कमजोर नहीं बल्कि मजबूत होंगे- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई जो भी हैं, हम सब एक हैं। पैदा करने वाला वह एक है। आप जैसे चाहे वैसे उसका नाम ले लीजिए। जो यह समझते हैं हमें ऐसे कमजोर कर देंगे, हम इससे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत हो रहे हैं और उनको अच्छा जवाब देंगे।

Advertisement

पाकिस्तान ने अब कोई बात नहीं- फारूक अब्दुल्ला

उन्होंने कहा कि मैं हर वक्त डायलॉग का फेवर करता था, मैं हर वक्त चाहता था कि बतचीत हो, मगर बताइए उन लाशों को क्या कहेंगे? उनके घर वालों को क्या कहेंगे कि हम बातचीत करेंगे? क्या यह इंसाफ है? आज भारत चाहता है, ऐसी बात हो इसके बाद कभी ऐसी चीज ना हो। हम लोगों में हर वक्त भाईचारे को आगे बढ़ाया है, आज भी उसका उदाहरण आपके सामने है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है...' बेशर्मी की सारी हदें पार गए शाहिद अफरीदी, पाक क्रिकेटर का खून खौलाने वाला बयान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 16:09 IST