अपडेटेड 18 June 2024 at 18:37 IST
'ममता जी आपमें शर्म बची है तो...', चुनावी हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात के बाद बोले रविशंकर प्रसाद
West Bengal News: बंगाल में चुनावी हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात के बाद BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है।
West Bengal News: बंगाल में चुनावी हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात के बाद BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता जी शर्म करो, संविधान की बात करना बंद करो।
'ममता जी आपमें शर्म बची है तो...'
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा- 'ममता जी आप क्या संविधान की बातें करती हैं? ममता जी आपमें शर्म बची है तो जो आपके गुंडों ने दुकान की छत तोड़ी है, उसे बनवाएं।' वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद बिप्लव देव ने बयान देते हुए कहा कि ममता जी कुछ देखती नहीं हैं। पीड़ितों के बोलने पर उनके गुंडे आकर धमकी देते हैं।
भाजपा के केंद्रीय दल ने कूचबिहार का दौरा किया
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कथित हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए भाजपा के चार सदस्यीय केंद्रीय दल ने सोमवार को कूचबिहार का दौरा किया। भाजपा के इस चार सदस्यीय दल में संयोजक बिप्लब देब, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और दो राज्यसभा सदस्य बृजलाल और कविता पाटीदार शामिल हैं।
बिप्लब देव ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव के बाद हिंसा करना, राज्य की सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस की आदत बन गई है और अब तो चुनाव परिणाम आने के बाद भी हिंसा की जा ही है। देब ने कहा, "जितनी जल्दी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी दलों पर हमला करने का अपना रुख बदलेगी, पार्टी के लिए उतना ही अच्छा होगा।"
भाजपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में उसके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ हिंसा हो रही है और उन्हें धमकी दी जा रही है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत हासिल की है, जबकि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस 29 सीट पर विजयी हुई है और कांग्रेस को एक सीट मिली है।
(PTI इनपुट के साथ)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 15:33 IST