अपडेटेड 15 April 2025 at 16:31 IST
UP: रामजी लाल ने कर दिया मजबूर, बैकफुट पर आए अखिलेश यादव; सपाइयों को दी नसीहत- जो इतिहास खाई पैदा करे उसे रहने दो, मत करो...
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पार्टी में कहूंगा की कोई भी सवाल इतिहास से जुड़ा नहीं कहा जाए। इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए इतिहास पर चर्चा नहीं करनी चाहिए।
Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर घमासान अभी शांत नहीं हुआ कि अब उन्होंने मंदिर-मस्जिद को लेकर बयान दे दिया। आगरा में आंबेडकर जयंती पर सपा कार्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी बता दो। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा।
रामजी लाल सुमन के इस बयान पर जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने रामजीलाल सुमन का स्टेटमेंट नहीं सुना है लेकिन मैं पार्टी में कहूंगा की कोई भी सवाल इतिहास से जुड़ा नहीं कहा जाए। कई बार इतिहास में न जाने कैसी-कैसी बातें हैं, अभी सुनने में आ रहा है कि इतिहास के पन्ने लोग पलट रहे हैं। जब से रामजीलाल सुमन ने कहा, आप देखे गूगल पर चैट जीटीपी पर लोग जानना चाहते हैं इतिहास क्या है? इतिहास जानने लगे हैं लोग। मैं चाहता हूं कि इतिहास की बातें अगर हमें अच्छा रास्ता ना दिखा सकें, अगर हमें पॉजिटिव रास्ते पर ना ले जा सकें, अगर हमें सकारात्मक विचार ना दे सकें तो इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए इतिहास पर चर्चा नहीं करनी चाहिए।
इतिहास को इतिहास ही रहने दो- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि इतिहास को इतिहास ही रहने दो जो इतिहास हमारे और आपके बीच में खाई पैदा करें उसे हमें नहीं जानना। आप मान लीजिए मीराबाई ने जो भजन गया उसे नुसरत फतेह अली खान ने गजल में गए तो क्या आप नुसरत फतेह अली खान साहब को पकड़ोगे या मीरा जी को पकड़ोगे। इतिहास को इतिहास ही रहने दो। मैं पार्टी के लोगों से कहूंगा कि कोई भी इतिहास की बातें ना करें। समाजवादियों ने इतने प्रोग्रेसिव काम किया, इतनी प्रोग्रेसिव बातें की हैं, डायल 100 है, किसानों के आय दोगुनी है,नौकरी रोजगार है, आरक्षण है हमारे अधिकार है, हमारा सम्मान नहीं हो रहा कहीं पर, हमारे घर मकान गंगाजल से धोए जा रहे हैं, इस पर बात होनी चाहिए ना की इतिहास पर।
इसे भी पढ़ें: 'हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें कहना पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है',सपा सांसद रामजी लाल के विवादित बयान पर बवाल तय
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 16:31 IST