अपडेटेड 15 April 2025 at 15:13 IST
'हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें कहना पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है',सपा सांसद रामजी लाल के विवादित बयान पर बवाल तय
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी बता दो।
- भारत
- 2 min read
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन अपने विवादित बयान को लेकर आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों राणा सांगा को लेकर दिए बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब मंदिर-मस्जिद को लेकर विवादित बयान दे दिया है। अखिलेश यादव के सांसद बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंन एक बार फिर करणी सेना को निशाना पर लिया और खुली चुनौती दे डाली।
आगरा में आंबेडकर जयंती पर सपा कार्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है।अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी बता दो। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा।
रामजी लाल सुमन ने करणी सेना का उड़ाया मजाक
वहीं, करणी सेना पर तंज कसते हुए रामजी लाल सुमन कहा कि अब तक हमने थल सेना,वायु सेना,जल सेना सुना है ये फर्जी करणी सेना कहां से आ गई। अब आ ही गई है तो सुनो, चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और अरुणाचल प्रदेश को अपने हिस्से में दिखाता है। अब ये सेना सीमा पर जाएं और देश को बचाएं। उन्होंने करणी सेना के सदस्यों से कहा कि वे हिंदुस्तान की सीमा पर जाएं और चीन से देश को बचाएं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनसे ज्यादा नकली कोई नहीं है।
आगरा में होगा दो-दो हाथ-रामजी लाल सुमन
राणा सांगा को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर करणी सेना को खुली चुनौती देते हुए रामजी लाल सुमन ने कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, फिर दो-दो हाथ होंगे। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, दो-दो हाथ, होंगे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 15:13 IST