अपडेटेड 3 April 2025 at 16:29 IST

'इधर उधर की ना बात कर, ये बता कारवां कहां लूटा है', राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा, फिर बीजेपी के नेता क्यों ऐसा बोले?

बीजेपी सांसद ने नसीर हुसैन को जवाब देते हुए कहा कि जब वो राज्यसभा के सांसद चुने गए, कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।

Follow :  
×

Share


कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन को राधा मोहन दास अग्रवाल ने जवाब दिया. | Image: Sansad TV

Rajya Sabha: लोकसभा से पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में बहस छिड़ी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शोर-शराबा है। इसी बहस के बीच बीजेपी और कांग्रेस के सांसद आपस में उलझ गए। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन वक्फ बिल का विरोध करते हुए सरकार पर आरोप लगा रहे थे। उसके बाद जब बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने जोरदार पलटवार किया।

राज्यसभा में किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पेश किया है। उन्होंने विस्तार से सदन में इस बिल के बारे में जानकारी दी। उसके बाद इस बिल पर चर्चा की शुरुआत हुई। सैयद नसीर हुसैन सरकार को घेरने आए थे, लेकिन यहां बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने उन्हें जमकर धो डाला। बीजेपी सांसद ने अपने भाषण की शुरुआत फिराक जलालपुरी की 'तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कारवां कहां लूटा है'के साथ की थी।

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने क्या कहा?

वक्फ बिल का विरोध करते हुए सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि ये विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है और पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है। बीजेपी की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है। नसीर हुसैन ने कहा कि 1995 में आपने (बीजेपी) इस बिल का क्यों समर्थन किया? 2013 में जब संशोधन आए तब भी पास हुआ। अपनी बात रखते समय बीजेपी ने दोनों सदनों में बिल का समर्थन किया था। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर ये ड्रैकोनियन कानून था तो आपने क्यों ये बिल पारित करने दिया। 2014 में आप आये आपको क्यों 10 साल याद नहीं आया।

सैयद नसीर हुसैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किरेन रिजिजू ने JPC की बात। बहुत नेताओं ने JPC की बात की। पिछले 4 महीनों में वो एक नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे अफवाहें फैला रहे हैं। आप पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं, मुसलमानों को सशक्त बनाने के लिए क्या किया? ये संसद और देश को गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी देश में ध्रुवीकरण कर रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप धर्म के आधार पर कानून ला रहे हैं। आप धर्म के आधार पर सिटिननशिप छीन नहीं रहे, लेकिन रोक रहे हैं। आज अगर हमारे देश में खोदना शुरू कर देंगे  तो पता नहीं किसके नीचे क्या मिलेगा।

राधा मोहन दास अग्रवाल ने दिया जवाब

कांग्रेस सांसद के आरोपों पर राधा मोहन दास अग्रवाल जवाब देने के लिए खड़े हुए। बीजेपी सांसद ने पहले फिराक जलालपुरी की शायरी की बात की और कहा कि मैं बताउंगा की कारवां कहां लूटा है। मेरा भाषण पूरा होने दीजिए, मैं उसके बाद एक्सपोज करूंगा। इसके बाद नसीर हुसैन और राधा मोहन दास अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई।

बीजेपी सांसद ने नसीर हुसैन को जवाब देते हुए कहा कि जब ये कर्नाटक से राज्यसभा के सांसद चुने गए, मैं कर्नाटक में था। कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया गया। राधा मोहन की इतनी बात सुनने के बाद कांग्रेस के सांसद और भी तिलमिलागए, लेकिन बीजेपी सांसद ने जोरदार तरीके से सामना किया और कहा कि ये लोग बोल नहीं सकते हैं। सदन में तख्त लहजे में बीजेपी सांसद ने कांग्रेसियों को बैठने के लिए कहा और उसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', लालू यादव का वो भाषण, जब खुद संसद में उठाई थी वक्फ बोर्ड के खिलाफ आवाज

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 15:07 IST