अपडेटेड 29 July 2025 at 17:02 IST

'मेंटल बैलेंस खोकर...', जेपी नड्डा के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मैं छोड़ने वाला नहीं, माफी मांगें

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच राज्यसभा में तीखी बहस हो गई। नड्‌डा बोले- खड़गे मानसिक संतुलन खोकर बोलते हैं, ​​​​​इसपर ​​खड़गे नाराज हुए, तो नड्‌डा ने माफी मांगी। बाद में कमेंट रिकॉर्ड से हटाया गया।

Follow :  
×

Share


राज्यसभा में नड्डा और खड़गे के बीच जुबानी जंग | Image: ANI

JP Nadda and Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बहस की शुरुआत की। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहर हो गई। नड्डा ने खड़गे पर आरोप लगाया कि, खड़गे अपना मेंटल बैलेंस खोकर बात करते हैं, इस पर मल्लिकार्जुन नाराज हो गए और बोले की मुझसे माफी मांगी जाए, मैं छोड़ने वाला नहीं हूं।

खड़गे को लेकर जेपी नड्डा के बयान पर सदन में हंगामा

जेपी नड्डा विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, विपक्ष के नेता ने अलग-अलग मंत्रालयों से संबंधित बातें कही हैं, जिनका जवाब दिया जाएगा। हमारे बड़े वरिष्ठ नेता हैं, लंबा अनुभव रखते हैं, लेकिन जिन शब्दों का उपयोग हुआ है, वह उनके स्तर से नीचे के थे। प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर नड्डा ने कहा कि, मैं विपक्ष की तकलीफ समझ सकता हूं। 11 साल से उनको वहां बैठाए रखा है। वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। पार्टी और देश के लिए गौरव का विषय है। लेकिन आप पार्टी से इतने जुड़ गए हैं कि मेंटल बैलेंस खोकर इस तरीके से बात करते हैं।

नड्डा बोले- ‘मैं अपने शब्द वापस लेता हूं... भावावेश कर दीजिए’ 

इस पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि मानसिक असंतुलन नहीं, भावावेश कर दीजिए। उन्हें एक्सपंज करने की कृपा करें, यही मैं कहूंगा।

मुझ मेंटल कहा है, मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं- खड़गे 

नड्डा की बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खड़गे ने तुरंत कहा कि, उन्होंने (जेपी नड्डा) मुझे मेंटल कहा है, तो मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं। इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए आपसे माफी भी मांगता हूं। लेकिन आप भावावेश में इतने बह गए कि प्रधानमंत्री की गरिमा का भी आपको ध्यान नहीं रहा।

खड़गे बोले- मैं गद्दार नहीं, देश से आपने गद्दारी की 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने चर्चा शुरू करते ही कहा कि, विफलताओं के लिए कांग्रेस को दोष देना बंद करो। पीएम मोदी संसद में नहीं बोलना चाहते। देश ने आपको प्रधानमंत्री बनाया है। लोकतांत्रिक सिस्टम में भगवान बनाकर पूजा मत करो। एक व्यक्ति को भगवान मत बनाओ। ये देश के हित में नहीं है। हम एक दूसरे को कुचलने का प्रयास करेंगे, तो देश नहीं बनेगा। सरकार के हर कदम में साथ देने की बात हमने कही थी। तब आप क्या कर रहे थे, आपको भी गिरेबान में झांककर देखना चाहिए।

खड़गे ने दूरदर्शन पर 8 मई के प्रोग्राम की निंदा की

खड़गे ने सदन में एक पोस्टर दिखाया, जिसे आसन ने एक्सपंज कर दिया। खड़गे ने कहा कि 55 साल से मैं विधायक-सांसद कुछ ना कुछ हूं, लेकिन हमको ये सजा मिला है। मैं गद्दार हूं, हम गद्दार हैं। मैं कहूंगा कि गद्दार आप लोग हैं, आपने देश के साथ गद्दारी की। ब्रिटिशर्स के साथ मिलकर काम किया, आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया। दूरदर्शन पर 8 मई का प्रोग्राम है, कितना पॉइजन आपने भरा है। उन्होंने आसन से कहा कि आप हां में हां नहीं मिलाएंगे तो आपकी गति भी मेरे जैसे ही होगी।

यह भी पढ़ें : पुलवामा-पहलगाम जैसे हमले के लिए जिम्मेदार कौन? राज्यसभा में खड़गे

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 17:02 IST