अपडेटेड 7 November 2024 at 16:47 IST
By-Election: राजस्थान उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर,इस सीट से कांग्रेस ने बागी उम्मीदवार को किया सस्पेंड
देवली उनियारा से कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ने के लिए पार्टी नेता नरेश मीणा को निलंबित कर दिया है।
Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ने के लिए पार्टी नेता नरेश मीणा को निलंबित कर दिया।
राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें झुंझनु, दौंसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, संलूबर और अलवर सीट शामिल है। साल 2023 के विधानसभा चुनाव के 11 महीने बाद एक फिर इन सात सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं।
कांग्रेस में अंदरूनी घमासान
उपचुनावों से पहले ही कांग्रेस में अंदरूनी घमासान देखने को मिल रहा है। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने केसी मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद भी नरेश मीणा ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया।
नरेश मीणा पहले भी हो चुके हैं निलंबित
चुनावों से पहले ऐसे कदम पार्टी ने लिए नुकसान की वजह बन सकते हैं। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब नरेश मीणा ने पार्टी से बगावत की हो। इससे पहले साल 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें बागी तेवरों को कारण पार्टी के निलंबित कर दिया गया था, लेकिन लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी में वापसी हो गई थी।
13 नवंबर को होगा उपचुनाव
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इन सात सीटों में से 5 सीटों पर तो चुनाव विधायकों को सांसद चुने जाने के कारण हो रहे हैं, वहीं दो सीटों पर विधायको की मौत के सीट खाली होने का कारण हो रहे हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 November 2024 at 16:45 IST