अपडेटेड 12 September 2024 at 14:54 IST
'राहुल गांधी की हैसियत नहीं देश से आरक्षण खत्म कर दे', अमेरिका में दिए बयान पर जीतन राम मांझी भड़के
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बोला हमला बोला है और कहा कि देश से आरक्षण खत्म कर दे, ये हैसियत नहीं है।
Rahul Gandhi Remarks: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बोला हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल की आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी पर भी जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- ‘कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता। राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। रही बात आरक्षण की तो नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।’
'अमेरिका में बोलने का क्या मतलब'
मांझी ने इसके पहले कहा कि 'वो (राहुल गांधी) विपक्ष के नेता हैं। वो संसद में ये कह सकते हैं। अमेरिका में बोलने का क्या मतलब है?' ये बयान राहुल गांधी की तरफ से अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए बीजेपी, सिख समुदाय और आरक्षण पर की गई टिप्पणी के बाद आया। 8 सितंबर को डलास पहुंचे राहुल गांधी ने टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों से बातचीत के दौरान बयान दिए थे।
राहुल गांधी पर बीजेपी भी हमलावर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने भी अमेरिका में दिए गए उनके बयानों के बाद राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। भारतीय जनता पार्टी के सिख प्रकोष्ठ ने अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता ने विदेशी धरती पर भारत को बदनाम किया है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 September 2024 at 12:46 IST