sb.scorecardresearch

Published 10:48 IST, September 12th 2024

'बाज आ जाओ...नहीं तो वही हाल होगा, जो तुम्हारी दादी का हुआ', राहुल गांधी को किसने दी धमकी?

राहुल गांधी के लिए कहा गया है कि अगर वो बाज नहीं आए तो उनका हाल वही होगा, जो उनकी दादी के साथ हुआ था। कांग्रेस ने धमकी देने वाले नेता का वीडियो शेयर किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
congress mp rahul gandhi
सिख समुदाय पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोश बढ़ा। | Image: Facebook

Rahul Gandhi Remarks: सिख समुदाय पर टिप्पणी करके लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बड़े राजनीतिक विवाद में फंसे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने अपने अमेरिकी दौरे के समय सिख समुदाय पर टिप्पणी की थी, जिस पर भारत में हंगामा मचा है। कांग्रेस सांसद के खिलाफ सिख समुदाय पर आक्रोश है और लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इन्हीं विरोध प्रदर्शनों के बीच कथित तौर पर राहुल गांधी को उनकी दादी (इंदिरा गांधी) के जैसा हश्र करने की धमकी दी गई है।

LoP और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए कहा गया है कि अगर वो बाज नहीं आए तो उनका हाल वही होगा, जो उनकी दादी (इंदिरा गांधी) के साथ हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने कथित तौर पर धमकीभरा बयान देने वाले एक नेता का वीडियो जारी किया है। कांग्रेस ने 'X' पर लिखा- ‘बीजेपी का नेता (तरविंदर सिंह मारवाह) खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है। प्रधानमंत्री जी, अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।’

सिखों पर राहुल ने क्या कहा?

वाशिंगटन डीसी में भारतीय अमेरिकियों की एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस की आलोचना की थी कि वो एक विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ावा दे रहा है, जो कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से 'हीन' मानता है। राहुल ने कार्यक्रम में मौजूद एक सिख को संबोधित करते हुए पूछा, 'पगड़ी वाले भाई, तुम्हारा नाम क्या है?' उन्होंने आगे कहा, 'लड़ाई इस बात पर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी। या एक सिख के रूप में क्या वो गुरुद्वारे में जा सकेगा। यही लड़ाई है और सिर्फ उसके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।'

राहुल के खिलाफ बीजेपी ने प्रदर्शन किया

इधर, राहुल गांधी के खिलाफ सिखों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ के सिख नेताओं ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी 10 जनपथ स्थित राहुल गांधी के आवास के पास एकजुट हुए और नारे लगाए। उन्होंने तख्तियां लेकर विज्ञान भवन से मार्च निकालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें आवास तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। कई सिख नेताओं, महिलाओं और बीजेपी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया, जिनमें से कई को पुलिस ने हिरासत में लिया।

प्रदर्शनकारियों ने राहुल पर सिख समुदाय को 'अपमानित' करने का आरोप लगाया और 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस पार्टी को 'जिम्मेदार' ठहराया। सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल ने कांग्रेस नेता के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज भी कराई है। बीजेपी नेता आरपी सिंह कहते हैं कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया और एक बयान दिया, जिसमें कहा गया कि सिखों को पगड़ी पहनने या गुरुद्वारों में जाने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढे़ं: सैलजा का क्या होगा फैसला? कांग्रेस चुनाव में उतारने को तैयार ही नहीं

Updated 10:48 IST, September 12th 2024