अपडेटेड 21 April 2025 at 17:07 IST

विदेशी धरती से राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र पर उठाए सवाल तो आदित्य ठाकरे का मिला साथ, कहा- 100 % सही, चुनाव आयोग BJP के...

आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बोस्टन में महाराष्ट्र चुनाव के लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है।

Follow :  
×

Share


Aditya Thackeray, Rahul Gandhi | Image: PTI

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठकरे) के नेता और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बोस्टन में महाराष्ट्र चुनाव के लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है। आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि100 प्रतिशत सही है, चुनाव आयोग बीजेपी के कार्यालय से ही चलता है, दुनिया ये जानती है।

दरअसल, राहुल गांधी दो दिवसीय विदेश दौरे पर हैं और उनके बयान पर भारत में घमासान मचा हुआ है। राहुल ने गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए। शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख वोटर्स ने वोटिंग की। ऐसा होना फिजीकली संभव नहीं है। एक मतदाता को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं। आप कैलकुलेट करें तो इस हिसाब से सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जब हमने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि क्या वोटिंग की वीडियोग्राफी हो रही है। उन्होंने न सिर्फ इनकार किया। साथ ही कानून भी बदल दिया कि अब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी नहीं मांग सकते।

राहुल ने कहा कि ये साफ था कि चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता से समझौता किया। सिस्टम में बहुत बड़ी गड़बड़ी है, जो साफ दिख रहा है। हमने खुलकर यह बात कही और मैंने भी कई बार यह बात दोहराई है।

राहुल के बयान पर बीजेपी हमलावर

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमेरिका में दिए बयान और नेशनल हेराल्ड केस के लिए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश की धरती पर वही करते हैं जो वो दशकों से करते आ रहे हैं। भारत की बेइज्जती और भारत का अपमान उन्होंने किया है। ये कोई नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति और उनकी मां 50 हजार के मुचलके पर जमानत पर बाहर हो, वो जाकर विदेश की धरती पर हिंदुस्तान को अपमानित करें। उन्हें लगता है कि लोग उन पर विश्वास करेंगे, तो यह उनका भ्रम है। उन्हें लगता है कि वे विदेशी धरती पर बोलकर इस महान लोकतंत्र की छवि को खराब कर सकते हैं, तो वे पूरी तरह गलत हैं।

इसे भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया', अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान पर बवाल; BJP बोली- विदेश में भारत की बदनाम की सुपारी...

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 17:05 IST