अपडेटेड 21 April 2025 at 11:18 IST

'चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया', अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान पर बवाल; BJP बोली- विदेश में भारत की बदनाम की सुपारी...

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र किया और कहा कि यह पूरी तरह साफ है कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है। सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है।

Follow : Google News Icon  
Shehzad Poonawalla attack Rahul Gandhi
Shehzad Poonawalla attack Rahul Gandhi | Image: PTI

BJP on Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वो अपने किसी न किसी बयान के चलते विवादों में घिर जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हो रहा है। राहुल इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र कर लोकसभा में LoP ने ऐसा कुछ कर दिया, जिसको लेकर BJP उन पर हमलावर हो गई।

राहुल 2 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। यहां बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र किया और कहा कि यह पूरी तरह साफ है कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है। सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है।

शहजाद पूनावाला ने राहुल को घेरा

कांग्रेस नेता के बयान को लेकर BJP ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने कहा कि विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना राहुल गांधी की पहचान बन चुकी है।

पूनावाला ने कहा, "विदेशी धरती पर जाकर कभी बोलना कि भारत में लोकतंत्र समाप्त हो गया है। भारत के लोकतंत्र में अमेरिका और यूके को हस्तक्षेप करना चाहिए। न्यायपालिका बिका हुआ है, ज्यूडिशरी ठीक से काम नहीं कर रहा, ECI पर सवाल खड़े करना, सेना से प्रूफ मांगना... ये यही दिखाता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं। वो भी विदेश के धरती पर इस प्रकार की जुबान बोलते हैं।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसे  समय पर जब पूरी दुनिया भारत की चुनाव आयोग और इसके प्रक्रिया की वाहवाही कर रही है। तब भारत के खिलाफ और भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है। ये वही आरोप जिनको चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक किया है... तथ्य और प्रमाण के साथ। ग्राउंड लेवल पर कोई तथ्य इनके पास नहीं है। विदेशी धरती पर ऐसे मुद्दों को उठना जिससे भारतीय संस्थाओं पर संशय पैदा हो। ये किससे इशारे पर हो रहा?

BJP प्रवक्ता ने बरसते हुए आगे कहा कि जब न्यायपालिका आपके पक्ष में फैसला दें, तब वो ठीक। जब आप कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में चुनाव जीतो तो  चुनाव आयोग ठीक, लेकिन जब आप हार जाओ तो चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ों। ये लोग अपने आपको बचाने के लिए चुनाव आयोग पर निशाना करते हैं।

Advertisement

प्रदीप भंडारी ने शेयर किया VIDEO

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी राहुल के इस बयान का वीडियो शेयर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी राहुल गांधी जो भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके, विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे हैं। राहुल हमेशा विदेशी धरती पर भारत को बदनाम क्यों करते हैं? जॉर्ज सोरोस का एजेंट जो भारतीय स्टेट से लड़ रहा है... यही आज राहुल गांधी का इरादा है!"

क्या कहा राहुल गांधी ने…? 

जान लें कि अमेरिकी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए। शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख वोटर्स ने वोटिंग की। ऐसा शारीरिक रूप से होना संभव नहीं है। एक मतदाता को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं। आप कैलकुलेट करें तो इस हिसाब से सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जब हमने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि क्या वोटिंग की वीडियोग्राफी हो रही है। उन्होंने न सिर्फ इनकार किया। साथ ही कानून भी बदल दिया कि अब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी नहीं मांग सकते।

राहुल ने कहा कि ये साफ था कि चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता से समझौता किया। सिस्टम में बहुत बड़ी गड़बड़ी है, जो साफ दिख रहा है। हमने खुलकर यह बात कही और मैंने भी कई बार यह बात दोहराई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में गुरुद्वारे के बाद फिर मंदिर पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़; दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 11:18 IST