अपडेटेड 7 June 2024 at 17:55 IST

'राहुल के जेल जाने का समय नजदीक, 6 महीने में...', नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले BJP का बड़ा दावा

Delhi News: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले BJP ने बड़ा दावा किया है।

Follow :  
×

Share


ajay alok | Image: Grab

Delhi News: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले BJP ने बड़ा दावा किया है। BJP नेता अजय आलोक ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल बेल पर हैं। भ्रष्टाचार मामले में जेल जाने का उनका समय नजदीक आ रही है।

'भ्रम फैलाया गया, इससे एनडीए की सीटें कम हुई'

अजय आलोक ने कहा- 'आज ऐतिहासिक दिन है, ठीक 62 साल बाद एक ही प्रधानमंत्री तीसरी बार। भ्रम फैलाया गया, इससे एनडीए की सीटें कम हुई। अगले छह महीने में इनको नेस्तनाबूद कर देंगे। नरेंद्र मोदी के काम का तरीका चंद्रबाबू नायड़ू, नीतीश कुमार, चिराग पासवास, अनुप्रिया पटेल जानते हैं। एनडीए की बैठक में सब बातों पर चर्चा होगी। विपक्ष के टूलकिट का हिस्सा एनडीए नहीं है। विपक्ष का टूलकिट है कि हम लोगों में मनमुटाव हो।'

'नरेंद्र मोदी का PM बनना...'

बीजेपी नेता ने कहा- 'हेमंत सोरेन और केजरीवाल जेल में हैं। झारखंड और दिल्ली की जनता ने इनको रिजेक्ट किया। नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना विश्व के लिए सुखद संकेत है।'

लालू समेत 78 के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल

दूसरी ओर, जमीन के बदले नौकरी मामले में RJD प्रमुख लालू यादव के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। CBI ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

सीबीआई ने यह चार्जशीट अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विशाल गोगने की कोर्ट में लालू प्रसाद यादव सहित अन्य के खिलाफ दाखिल किया है। सीबीआई ने 78 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने कहा कि 38 कैंडिडेट्स है इसके अलावा कुछ अधिकारी शामिल है। सीबीआई ने कहा कि सेंक्शन का इंतजार है।। सीबीआई ने कहा 6 जुलाई तक इस मामले में सेंक्शन मिल जाने की उम्मीद है। कोर्ट चार्जशीट पर 6 जुलाई को सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ेंः आज शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे नरेंद्र मोदी, सरकार गठन का न्योता देंगी द्रौपदी मुर्मू

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 June 2024 at 17:50 IST