अपडेटेड 19 September 2025 at 14:37 IST
राहुल के GEN-Z वाले X-पोस्ट पर सियासी बवाल, कंगना बोलीं- ये देश में अशांति फैलाने की साजिश है, नेपाल में उनके जैसे वंशवादियों को...
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' को लेकर युवाओं से ऐसी अपील कर दी कि अब नया सियासी बवाल खड़ा हो गया। उन्होंने Gen-Z और देश की युवाओं को संविधान बचाने की अपील की है। अब इसे लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जेनरेशन Z (Gen Z) को लेकर दिए गए बयान ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। राहुल के बयान पर BJP ने तीखा पलटवार करते हुए इसे हिंसा भड़काने वाला करार दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर यूजर्स के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कांग्रेस नेता के बयान पर देश में नई सियासी बहस छिड़ गई है। अब पूरे विवाद पर BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई है।
नेपाल में बीते दिनों Gen-Z क्रांति की वजह से तख्तापलट हो गई।जेनरेशन Z हिंसक विरोध प्रदर्शन की वजह से केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और सरकरा गिर गई। अब इसी Gen-Z से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसी मांग कर दी है की विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है और राहुल पर अर्बन नक्सल की भाषा बोलने का आरोप लगा रही है।
राहुल को पता नहीं दुनिया में हो क्या रहा है- कंगना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'Gen Z' वाले 'X' वाले पोस्ट पर भाजपा नेता कंगना रनौत ने कहा, "राहुल गांधी ने हमेशा ही देश का शर्मसार कर देने वाले बयान दिए हैं, Gen Z को इस तरह से बुलाना। उनको पता होना चाहिए कि नेपाल में Gen Z ने एक परिवारवादी सरकार को ध्वस्त किया है। उनको पता नहीं है कि दुनिया में क्या चल रहा है।"
कांग्रेस की जीत पर वोट चोरी नहीं होती-प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। अगर लोग इन्हें(कांग्रेस) वोट नहीं देते तो क्या इसमें हमारी गलती है? मैं बहुत बार यह प्रश्न पूछता हूं। अगर ये लोग तेलंगाना में विजयी होते हैं तो वहां EVM ठीक है और वोट चोरी नहीं हुई है। जब ये विधानसभा में हारते हैं तो वहां सब गलत हो जाता है। ये क्या कहना चाहते हैं मुझे समझ नहीं आ रहा है। चुनाव आयोग एक राष्ट्रीय व्यवस्था है।"
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी फोटो के साख X पोस्ट में लिखा है-
देश के Yuva
देश के Students
देश की Gen Z
संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे।
मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।
जय हिंद!
रविशंक प्रसाद का राहुल को करारा जवाब
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल के पोस्ट पर कहा, "राहुल गांधी ने जिसके बारे में कहा है वो 2023 का चुनाव है। उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय मिली थी। उस समय मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर्नाटक ने शिकायत की थी। कर्नाटक में सरकार, पुलिस सब कांग्रेस की और उसने काम नहीं किया तो आप हल्ला क्यों कर रहे हैं?
राहुल गांधी कल की प्रेस वार्ता में आपने ज्ञानेश कुमार की तस्वीर लगाई, वे इस साल आए हैं तो 2023 के चुनाव से उनका क्या मतलब है? झूठ बोलना, बिना सबूत के आरोप लगाना और देश के समाने गलत तस्वीर पेश करना राहुल गांधी की फितरत हो गई है।"
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 September 2025 at 14:37 IST