अपडेटेड 19 September 2025 at 13:14 IST

अमेरिका में फिर भारतीय की हत्या, रूममेट से झगड़े पर पुलिस ने मार दी गोली; अब शव को लेकर परिवार ने विदेश मंत्री से की भावुक अपील

अमेरिका में लोकल पुलिस ने भारत मूल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन को गोली मार दी। उनके अपने रूममेट के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

indian engineer shot dead by police in US
अमेरिका में फिर भारतीय मूल के इंजीनियर की हत्या | Image: AP/X

अमेरिका में एक बार फिर भारतीय मूल की व्यक्ति की हत्या हो गई। तेलंगाना के महबूबनगर जिले के 30 साल के भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन की अमेरिका में पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई। परिवार के दावे के अनुसार, निजामुद्दीन का अपने रूममेट के साथ मामूली झगड़ा हुआ था। अब मृतक के परिजनों ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से एक भावुक अपील की है।

अमेरिका में लोकल पुलिस ने भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन को गोली मार दी। निजामुद्दीन मूल रूप से तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मृतक का अपने रूममेट के साथ किसी बात लेकर विवाद हो गया। जिसमें बात चाकू तक पहुंच गई थी। पड़ोसी ने इस झगड़े की जानकारी पुलिस को दे दी। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किए बिना ही युवक पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई।

भारतीय इंजीनियर को US पुलिस ने मारी गोली

मोहम्मद निजामुद्दीन 2016 में उच्च शिक्षा के लिए फ्लोरिडा, अमेरिका गए थे। एमएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के रूप में काम शुरू किया और बाद में प्रमोशन के साथ कैलिफोर्निया चले गए। उनके पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने बताया कि यह घटना 3 सितंबर को हुई, जिसकी जानकारी उन्हें एक दोस्त के जरिए गुरुवार सुबह मिली। अब परिवार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बेटे के शव को लेकर भावुक अपील की है।

परिवार की विदेश मंत्री से भावुक अपील

निजामुद्दीन के माता-पिता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध किया है कि उनके बेटे के पार्थिव शरीर को महबूबनगर लाने में मदद की जाए। परिवार सदमे में है और इस दुखद घटना की पूरी जानकारी का इंतजार कर रहा है। इस संबंध में परिवार ने विदेश मंत्री को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें वॉशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय अधिकारियों से तत्काल मदद की गुहार लगाते हुए ये भी कहा कि मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उसे गोली क्यों मारी?

Advertisement

रूममेट के साथ हुआ था मामूली झगड़ा

फिलहाल विदेश मंत्रालय की ओर से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनका पार्थिव शरीर कैलिफोर्निया के सांता क्लारा के एक अस्पताल में रखा हुआ है। वहीं, पूरी घटना पर सांता क्लारा पुलिस ने बताया कि आइजनहावर ड्राइव स्थित एक घर में रूममेट के साथ झगड़े के बाद कथित तौर पर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस पर एक्शन लिया और उसे रोकने के लिए गोली मारी, घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में मृत घोषित कर दिया गया। जिस पर चाकू से हमला हुआ है वो अस्पताल में भर्ती है।

बीते दिनों भारतीय शख्स चंद्र मौली की हुई थी हत्या

बता दें कि अमेरिका के टेक्सास के डलास में पिछले हफ्ते भी एक भारतीय मूल के व्यक्ति चंद्र मौली 'बॉब' नागमल्लैया की नृशंस हत्या कर दी गई थी। भारतीय मूल के नागरिक की उसकी पत्नी और बच्चे के सामने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या की गई थी। हत्यारा क्यूबा से आया एक अवैध प्रवासी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। ये हमला टेक्सास के टेनिसन गोल्फ कोर्स के पास, इंटरस्टेट 30 के नजदीक डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुआ था। दोनों के बीच वॉशिंग मशीन को लेकर बहस शुरू हुई थी और देखते ही देखते बात बढ़ गई। हत्यारे ने नागमल्लैया का पीछा किया, उस पर कई वार किए और आखिर में पीड़ित की पत्नी और बेटे के सामने उसका सिर काट दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत को ट्रंप ने दिया एक और बड़ा झटका, चाबहार पोर्ट पर प्रतिबंध का ऐलान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 12:50 IST