अपडेटेड 22 January 2025 at 13:39 IST

UP: महाकुंभ में मीटिंग करने बैठी CM योगी की कैबिनेट; अखिलेश यादव भड़के, बोले- प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां...

Uttar Pradesh News: प्रयागराज में मंत्रिमंडल बैठक पर अखिलेश यादव कहते हैं- कैबिनेट राजनीतिक है और महाकुंभ के स्थान पर बैठक करना राजनीतिक है।

Follow :  
×

Share


Samjwadi Party Chief Akhilesh Yadav | Image: PTI

Uttar Pradesh News: प्रयागराज में अरैल के त्रिवेणी संकुल में पूरा उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में लखनऊ की बजाय प्रयागराज में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग करने बैठी है। योगी आदित्यनाथ और 54 मंत्री बैठक में शामिल हैं। संगम नगर में योगी आदित्यनाथ 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी देने की खास प्रतिज्ञा कर चुके हैं। हालांकि लखनऊ के बाहर हो रही बैठक को लेकर अखिलेश यादव सवाल उठा रहे हैं और बयान दिया है कि कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।

प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने बयान में कहते हैं- 'कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।' महाकुंभ में अखिलेश कब स्नान करेंगे? इस सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग मन से और आस्था है, हममें से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।

डिंपल यादव ने महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए

डिंपल यादव ने महाकुंभ को लेकर ही सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव कहती हैं- 'लगातार इस किस्म की बातें सुनने में आ रही हैं कि जैसे इंतजाम होने चाहिए थे, वैसी व्यवस्थाएं महाकुंभ में नहीं हैं। जिस तरह वहां आग लगने की घटना हुई, ऐसा दोबारा न हो उसके लिए प्रशासन और शासन यह सुनिश्चित करें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएं।' महाकुंभ के बजाय हरिद्वार में अखिलेश यादव के गंगा स्नान से जुड़े सवाल पर डिंपल यादव कहती हैं कि 'यह तय करने वाले BJP के लोग नहीं हैं कि कौन कहां डुबकी लगाएगा। ये अधिकार एक मनुष्य का है कि वो कहां डुबकी लगाएगा।'

महाकुंभ मेले में UP कैबिनेट की विशेष बैठक

हालांकि महाकुंभ और उसको लेकर विपक्ष की बयानबाजी के बीच उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की प्रयागराज में बैठक हो रही है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण सभागार में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसका आयोजन स्थल अरैल के त्रिवेणी संकुल में कर दिया गया। संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं को वीआईपी सुरक्षा के कारण होने वाली असुविधा से बचाने के लिए बैठक का स्थान बदला गया। मुख्यमंत्री योगी और उनके सभी 54 मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम में डुबकी लगाएंगे और गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। ये दूसरी बार होगा जब योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम जाएंगे। 2019 में कुंभ मेले के दौरान उन्होंने अपने मंत्रियों, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य संतों के साथ औपचारिक डुबकी लगाई थी।

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का साथ और...अखिलेश ने किया कांग्रेस के जले पर नमक छिड़ने का काम!

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 13:39 IST