अपडेटेड 20 February 2025 at 16:02 IST

27 साल तक पसीना बहाया तो दिल्ली में खिला कमल... बड़े मौके पर जुटा NDA कुनबा, सहयोगियों के साथ खड़े होकर PM मोदी ने दिखाई ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई है। चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, अजित पवार समेत एनडीए दलों के नेता शामिल हुए।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई. | Image: Facebook

Delhi NDA Meeting: बीजेपी की 27 साल की मेहनत रंग लाई और 2025 में राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिला। गुरुवार, 20 फरवरी 2025 को दिल्ली में बीजेपी की सरकार का गठन हुआ है। इस मौके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और भी खास बनाया और पूरे एनडीए कुनबे को एक मंच पर जुटाया गया। आसान शब्दों में कहें तो दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सहयोगियों के साथ खड़े होकर ताकत दिखाई।

1993 में आखिरी बार दिल्ली में बीजेपी जीती थी। ये ऐसा कार्यकाल था, जिसमें बीजेपी को 5 साल के भीतर 3 मुख्यमंत्री बनाने पड़े। दिल्ली में बीजेपी की आखिरी मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज रहीं। उसके बाद से बीजेपी को दिल्ली की सत्ता में लौटने का अवसर नहीं मिल पाया। 2014 के बाद से दिल्ली में बीजेपी लोकसभा की सभी सीटों पर क्लीन स्विप करती रही, लेकिन विधानसभा के चुनाव में सूपड़ा साफ होता रहा। इतना जरूर है कि बीजेपी ने इस बीच खूब मेहनत की और यही वजह रही कि 2015 में 2 सीट जीतने वाली पार्टी 2020 में 8 पर आ गई और अगले 5 साल यानी 2025 में सीधे 48 का आंकड़ा छूआ है। इसलिए बीजेपी के लिए नई सरकार के गठन का दिन सबसे बड़ा हो जाता है।

PM मोदी की अगुवाई में NDA की मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में दिल्ली के इंपीरियल होटल में रखी गई। ये बैठक दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक स्थल इंपीरियल होटल में सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे। उनके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी बैठक स्थल पर पहुंचे थे।

एनडीए की मीटिंग में कौन-कौन शामिल हुआ?

एनडीए की मीटिंग में बीजेपी शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आए। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू बैठक में शामिल हुए। एनडीए के सहयोगियों से टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, एनसीपी चीफ अजित पवार, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, जनसेना पार्टी चीफ पवन कल्याण, आजसू के प्रमुख सुदेश महतो और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बैठक में हिस्सा लिया है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से संजय झा और ललन सिंह पहुंचे हैं।

रेखा गुप्ता बनीं CM तो दिल्ली को मिले 6 मंत्री

8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए, जिसमें बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। पिछले दिन 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए के सहयोगियों की मौजदूगी में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रेखा गुप्ता के अलावा 6 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं।

यह भी पढे़ं: आखिरी रेस में सबसे आगे.... फिर क्यों प्रवेश वर्मा को नहीं बनाया गया मुख्यमंत्री?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 16:02 IST