अपडेटेड 1 December 2025 at 14:11 IST
'BLO की मौतें भी ड्रामा?', PM मोदी के 'ड्रामा नहीं डिलीवरी' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, शादियों के सीजन में SIR पर उठाए सवाल
Akhilesh Yadav on PM Modi's statement: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के 'ड्रामा नहीं डिलीवरी' वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ड्रामा कौन करता है, ये सब जानते हैं। अखिलेश ने SIR को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए।
Akhilesh Yadav statement: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही SIR का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। विपक्ष की ओर से संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग हो रही है और इसको लेकर खूब हंगामा भी किया जा रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने SIR को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR का मकसद वोट बढ़ाना नहीं बल्कि वोट काटना है।
इस दौरान अखिलेश ने पीएम मोदी के "ड्रामा नहीं डिलीवरी" वाले तंज पर भी पलटवार किया। उन्होंने पूछा कि क्या BLO की मौतें भी ड्रामा हैं?
'ड्रामा कौन कर रहा है सब जानते हैं...'
आज, 1 दिसंबर को संसद के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्रामा तो आप भी जानते हो कौन करता है? ड्रामा का उपयोग इसलिए करना क्योंकि D से डेमोक्रेसी है। हम ये चाहते हैं कि ईमानदारी से काम हो और कोई भी मतदाता छूटे नहीं। जिन BLO की जान जा रही है तो क्या वो ड्रामा था?"
अखिलेश ने कहा क SIR वोट बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि वोट काटने की रणनीति है। इलेक्शन कमीशन का काम ये है कि ज्यादा से ज्यादा वोट बने। भारतीय जनता पार्टी के दबाव में ये कोशिश हो रही है कि ज्यादा से ज्यादा वोट कटे। ये SIR का काम नहीं हो सकता है।
BLO को SIR के लिए नहीं दी गई ट्रेनिंग- अखिलेश
सपा नेता ने यह भी दावा किया कि BLO को इसके लिए ट्रेनिंग नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जो BLO हैं, बताया तो यही गया था कि उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। कैसे फॉर्म अपडेट करना है, कैसे फॉर्म भरना है। जब हम जमीनी हकीकत देखते हैं तो बहुत सारे BLO फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। उन्हें अपलोड करने में दिक्कत आ रही है। कई जगह मैंने खुद अपने सामने देखा कि BLO अपने परिवार के सदस्यों के साथ हैं। उनकी मदद में पूरा परिवार लगा है। मैंने यहां तक भी देखा है कि बेंगलुरु में नौकरी कर रहा युवा अपनी मां की मदद करने के लिए नौकरी छोड़कर आया है। केवल फॉर्म भरवा रहा है SIR के।
शादियों के सीजन में SIR पर क्यों उठाए सवाल?
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि SIR लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हो, इसलिए हो कि सभी मतदाता बन जाए। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि किसी का वोट न छूटे। उन्होंने यह भी कहा कि BJP ने जानबूझकर वो तारीखें तय की, जिनमें सबसे ज्यादा शादियां हैं। अगर आप किसी पंडित जी से पूछेंगे कि किन दिनों में सबसे ज्यादा शादियां की तारीख निकलती हैं। वो इन्हीं दिनों के बारे में बताएंगे जिनमें SIR का काम चल रहा है। शादियों में लोग इधर-इधर जाते हैं। BJP की यही साजिश है कि इसी बहाने उनके वोट कट जाएं।
सपा नेता ने यह भी कहा कि BLO के ऊपर फॉर्म बांटने और भरने का इतना प्रेशर है कि वे अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने पूछा कि इतनी जल्दबाजी क्यों। यूपी में अभी तो कोई इलेक्शन नहीं है। अभी टाइम है तो आप आराम से ये काम करते। चुनाव आयोग इस लोकतंत्र में BJP का ड्रीम पूरा करना चाहता है जिससे विपक्षी पार्टियों के वोट कट जाएं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 14:05 IST