अपडेटेड 1 December 2025 at 14:18 IST
Parliament Winter Session: 'संसद हंगामे की जगह नहीं, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए', शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी का विपक्ष पर हमला
संसद का शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, संसद में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। यहां नारे नहीं नीति पर बल देना चाहिए और वो आपकी नीयत होनी चाहिए।
- भारत
- 3 min read

Parliament Winter Session 2025: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने साफ-साफ संदेश देते हुए विपक्षी सांसदों से कहा कि संसद में ड्रामा नहीं डिलिवरी होनी चाहिए। संसद में पराजय की बौखलाहट का मुद्दा ना बने। यह पार्लियामेंट देश के बारे में क्या सोचती है, देश के लिए क्या करना चाहती है। इन मुद्दों पर फोकस होना चाहिए।
संसद का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर से शुरू हो गया। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कुल 15-15 बैठकें होंगी। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हाल में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा, "गत दिनों बिहार में जो चुनाव हुआ, उसमें मतदान का जो बड़ा रिकॉर्ड बना, वो लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। माताओं-बहनों की जो भागीदारी बढ़ रही है, ये अपने आप में एक नई आशा, नया विश्वास पैदा करती है।
कुछ पार्टियां हार को पचा नहीं पा रही हैं-पीएम मोदी
वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, विपक्ष को अब हार की निराशा से उबरना चाहिए और बदकिस्मती से, कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो हार को पचा नहीं पा रही हैं। मैं सोच रहा था कि बिहार के रिजल्ट आए इतना समय हो गया है, तो शायद वे थोड़ा शांत हो गए होंगे। लेकिन कल जो मैंने सुना, उससे लगता है कि हार ने उन्हें परेशान कर दिया है।"
संसद में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती है, जिसको करना है करते रहे। यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। यहां नारे नहीं नीति पर बल देना चाहिए और वो आपकी नीयत होनी चाहिए। हो सकता है कि राजनीति में नकारात्मकता कुछ काम आती होगी लेकिन राष्ट्र निर्माण के लिए कुछ सकारात्मक सोच भी होनी चाहिए।"
Advertisement
शीतकालीन सत्र में होंगी 15 बैठकें
बता दें कि 19 दिन तक चलने वाले इस सत्र में 15 बैठकें होंगी। इस दौरान परमाणु ऊर्जा क्षेत्र समेत कुल 10 नए बिल पेश किए जा सकते हैं। शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 और सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक, 2025 पेश करेंगी। दोनों नए विधेयकों का संबंध उन वस्तुओं पर नई टैक्स व्यवस्था से है, जिन पर अभी जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस लगता है। जैसे कि सिगरेट, तंबाकू और पान मसाला इत्यादि।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 11:26 IST