अपडेटेड 26 June 2024 at 12:42 IST
PM मोदी और राहुल गांधी ने लंबे समय बाद मिलाया हाथ, ओम बिरला को स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचाया; VIDEO
18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला ने पद संभाल कर इतिहास रच दिया, उसके बाद राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाथ मिलाया।
PM Modi and Rahul Gandhi News: 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। कोटा से तीसरी बार के सांसद ओम बिरला ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष का पद संभाल कर इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें कुर्सी तक लेकर गए।
गूंज उठा पूरा सदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को उनके निर्वाचन पर बहुत बहुत बधाई दी। उसके बाद राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ मिलाया, बेहद लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ मिलाया।
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया
पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीकर ओम बिरला की सीट पर आए और उन्हें बधाई दी। ये परंपरा रही है कि सदन के नेता यानि प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए सांसद को उनकी सीट से लेकर अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर जाते हैं। सांसद ओम बिरला को जब अध्यक्ष चुना गया, तो इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उनकी सीट तक गए। इस दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया। यह एक ऐतिहासिक पल था।
ओम बिरला के नाम को ध्वनिमत से मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अप्रूवल के बाद प्रस्ताव को सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें : तुम अखिलेश को लाने के लिए काम कर रहे... ब्लैक फिल्म हटाने पर कानपुर पुलिस से भिड़े BJP नेता- VIDEO
PM मोदी, राहुल और रिजिजू ने बधाई दी
इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए। जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 June 2024 at 12:21 IST