अपडेटेड 12 November 2025 at 17:18 IST

'तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा', यूपी में SIR पर अखिलेश यादव ने तैनात किए 'PDA प्रहरी', जानिए क्या है सपा मुखिया की पूरी तैयारी

Akhilesh Yadav on SIR : भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों में SIR का दूसरा चरण कराएगा। इनमें से कई राज्यों में इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गई है।

Follow :  
×

Share


अखिलेश यादव (फाइल फोटो) | Image: Akhilesh Yadav/X

Akhilesh Yadav on SIR: बिहार में सफलतापूर्वक विशेष गहन संशोधन (SIR) होने के बाद अब देश के अन्य 12 राज्यों में SIR चरण 2 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते दिनों नई दिल्ली में इसकी घोषणा भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर की। उन्होंने बताया था कि SIR के इस दूसरे चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने तथा लिंकिंग-मैचिंग पर जोर दिया जाएगा।

इन 12 राज्यों में से उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं, जहां SIR के चरण 2 को कराने की बात कही गई थी। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने SIR पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम SIR के लिए CCTV की तरह PPTV लगाएंगे जिससे किसी का भी वोट कटने न पाए।

‘पीडीए प्रहरी’ चुनाव आयोग पर निगरानी रखेंगे - अखिलेश यादव 

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी कि वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों में SIR का दूसरा चरण कराएगा। इनमें से कई राज्यों में इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गई है।

इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और सांसद अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक ट्विट कर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है - हम SIR के लिए CCTV की तरह PPTV लगाएंगे जिससे किसी का भी वोट कटने न पाए। PPTV से हमारा सांकेतिक अर्थ ये है कि ‘PP’ अर्थात ‘पीडीए प्रहरी’ पूरी तरह से चौकन्ने और सावधान रहकर CCTV की तरह चुनाव आयोग पर निगरानी रखेंगे और SIR की हर कमी और अनियमितता पर चुनाव आयोग के साथ-साथ मीडिया और आम जनता को सूचित करेंगे।

पीडीए प्रहरी का चुनाव आयोग के लिए मूल संदेश है: तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा।

7 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन - चुनाव आयोग 

चुनाव आयोग के अनुसार, मुद्रण और प्रशिक्षण (printing and training) 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक, इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना चरण होगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची 9 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, इसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी, 2026 तक दावे और आपत्ति का समय होगा। नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन के लिए) 9 दिसंबर से 31 जनवरी, 2026 के बीच होगा, 7 फरवरी, 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

ये भी पढ़ें - UP के सभी स्कूलों में वंदे मातरम होगा अनिवार्य, गोरखपुर से CM योगी का बड़ा ऐलान, कहा- देश में नहीं पनपने देंगे जिन्ना

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 17:18 IST