अपडेटेड 18 February 2025 at 08:56 IST
AC, TV सबकुछ चुराकर ले गए मनीष सिसोदिया, पटपड़गंज विधायक ने AAP नेता पर लगाया चोरी का बड़ा आरोप; कहा- एक कुर्सी तक नहीं छोड़ी
वीडियो में रविंदर नेगी ने पूरा कार्यालय दिखाया, जिसमें उन्होंने यहां से सारा सामान गायब होने का दावा किया और कहा कि उन्होंने यहां एक कुर्सी तक नहीं छोड़ी है।
Allegation on Manish Sisiodia: पटपड़गंज से नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दिग्गज AAP नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर चोरी के बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया कार्यालय से वो सारा सामान चोरी करके ले गए हैं, जो सरकारी था। उन्होंने AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराने का गंभीर आरोप लगाया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से इस बार BJP के रविंदर सिंह नेगी को जीत मिली है। उन्होंने AAP नेता अवध ओझा को हराया। पहले इस सीट से मनीष सिसोदिया विधायक थे। हालांकि AAP ने इस बार सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से अवध ओझा को मैदान में उतारा था, जिन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
रविंदर नेगी ने जारी किया वीडियो
BJP नेता रविंदर सिंह नेगी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो कार्यालय अब उन्हें मिल गया है जो पहले मनीष सिसोदिया का था। वीडियो में रविंदर नेगी ने पूरा कार्यालय दिखाया, जिसमें उन्होंने यहां से सारा सामान गायब होने का दावा किया और कहा कि उन्होंने यहां एक कुर्सी तक नहीं छोड़ी है। उन्होंने मामले में मनीष सिसोदिया को एक लीगल नोटिस भेजने की भी बात कही है।
AC, TV से लेकर टेबल-कुर्सी तक चुराने का लगाया आरोप
एक्स पर वीडियो शेयर कर रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए।" उन्होंने कहा कि इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे।
वीडियो में विधायक रविंदर सिंह नेगी पूरा कार्यालय दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो ईमानदारी का ढोंग रचते थे...वो इस कार्यालय में जो सामान PWD और सरकार का था उसे लेकर चले गए और गायब कर दिया। ये जनता के लिए बनाया कार्यालय था। इसमें रखी कुर्सियां, टेबल सब इन्होंने गायब कर दिया है।
'कार्यालय पूरा खाली, केवल ढांचा खड़ा है'
आम आदमी पार्टी और AAP नेता को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ये चोर लोग हैं। इनको इतनी शर्म नहीं कि जो दूसरा विधायक कहां बैठेगा। हॉल में 250-300 कुर्सी थी, अब एक भी कुर्सी नहीं है। पूरा हॉल खाली पड़ा है। इसमें लगे एसी उखाड़कर ले गए। यहां एक टीवी लगा था, दो-तीन लाख रुपये का उसे भी उखाड़कर ले गए। टीवी का फ्रेम अब भी लगा हुआ है। 12 लाख का साउंड सिस्टम था, वो सब ले गए। सारी सरकारी संपत्ति उखाड़कर ले गए। ये भ्रष्टाचारी तभी चुनाव हारे हैं।
विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि इन्होंने कार्यालय की इतनी बुरी स्थिति कर दी। मैं अब यहां पेंट का काम पर्सनल तौर पर यहां करा रहा हूं। कार्यालय में कुछ नहीं बचा है। केवल ढांचा खड़ा है। दरवाजे भी तोड़ दिए। सरकारी संपत्ति को लूटकर चले गए। संपत्ति को इतना नुकसान करके गए।
'जो सामान लेकर गए हैं, उसकी भरपाई करनी होगी'
उन्होंने कहा कि सिसोदिया जो खुद को बहुत ईमानदार बताते हैं। उन्होंने शराब की दलाली खाई, वो चुनाव हार गए। भ्रष्टाचार किया और दिल्ली से भी साफ हो गए। जो सामान दिल्ली सरकार का था, उसे भी लूटकर ले गए। सारी कुर्सियां-टेबल अब यहां हमें लगानी पड़ेगी। सरकार अपना काम करेगी, इनसे पूरा वसूल करेगी। आपको कोर्ट के जरिए हमारी तरफ से नोटिस भेजा जाएगा। जितना सामान आप लेकर गए हैं उसकी भरपाई करनी होगी।
BJP विधायक के इन आरोपों पर अबतक आम आदमी पार्टी या फिर मनीष सिसोदिया की ओर से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि सिसोदिया तीन बार से पटपड़गंज सीट से विधायक रहे। इस बार उन्होंने जंगपुरा से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 08:56 IST