अपडेटेड 29 April 2025 at 22:22 IST

Pahalgam: प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी की तारीफ की लेकिन राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- उनका दिल पाकिस्तान में...

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की जमकर तारीफ की, वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर क्लास लगा दी।

Follow :  
×

Share


आचार्य प्रमोद कृष्ण ने राहुल गांधी और तमाम विपक्ष को घेरा, ओवैसी की कर दी तारीफ। | Image: PTI/Facebook

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है। देश के तमाम लोग इस नृशंस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की प्रतीक्षा कर रहा है। वहीं राजनीतिक दल बी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मोदी सरकार के साथ खड़ी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से अलग-अलग तरह की बायनबाजी सामने आ रही है। ऐसे में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "पहलगाम में हुए हमले के मामले में ओवैसी का बयान राहुल गांधी और अखिलेश यादव से ज्यादा अच्छा है। ओवैसी साहब ने ये साबित कर दिया है कि वो हिंदुओ के तो दुश्मन है,वो हिन्दुओ के विरोध में है,सनातन के विरोध में है लेकिन जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बात होती है तो वो हिन्दुतान के पक्ष में हैं।"

ओवैसी सब नेताओं से अच्छे व्यक्ति हैं: आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्ण यहीं ना रूके, उन्होंने तमाम विपक्ष को घेरते हुए कहा, "वहीं राहुल गांधी,अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी तो वो नेता हैं,जो हिन्दुओं और हिंदुस्तान के विरोध में हैं,लेकिन ओवैसी हिन्दुओं के विरोध में हैं। मझे ऐसा लगता है कि ओवैसी इन सब नेताओं से अच्छे व्यक्ति हैं।"

'राहुल गांधी से हिन्दुस्तान के समर्थन की उम्मीद कैसे करें?'

पहलगाम हमले को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज भी राहुल गांधी पहलगाम के हमले को इस्लामिक कट्टरपंथियों का हमला कहने को तैयार नहीं हैं। वह जो बात करते हैं और कहते हैं दोनों में जमीन आसमान का फर्क है। राहुल गांधी को भारत सनातन, सनातन संस्कृति, सनातन धर्म, इन शब्दों से भी प्रॉब्लम है, तो हम उनसे कैसे उम्मीद करें कि वो हिंदुस्तान के समर्थन में हैं।

'राहुल-अखिलेश छिपकर पाकिस्तान का साथ दे रहे'

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा देश -दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ है, लेकिन कुछ लोग हैं जो खुल कर पाकिस्तान के समर्थन में हैं और कुछ छिप-छिप कर पाकिस्तान के साथ हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव छिपकर पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

पाकिस्तान राहुल गांधी का बड़ा प्रशंसक है- आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा, "पाकिस्तान राहुल गांधी का बहुत बड़ा प्रशंसक है। पाकिस्तान में उनकी बहुत तारीफ होती है। जब किसी आदमी की तारीफ किसी मुल्क में हो रही है, इसकी गहराई और वास्तिवकता को समझो। साफ नजर आता है जो भारत,नरेंद्र मोदी और योगी को गाली देगा ये लोग उसे गोद में बैठा रहे हैं। इसका बतलब ये है कि राहुल गांधी के खाने के दांत-दूसरे और दिखाने के दूसरे हैं। वो रहते हिंदुस्तान में हैं और उनका दिल पाकिस्तान में धड़कता है।"

इसे भी पढ़ें: राजधानी में तेज हुई हलचल, PM आवास पर पीएम मोदी के साथ हाई लेवल मीटिंग खत्म होते ही गृह मंत्री अमित शाह मिलने पहुंचे

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 22:05 IST