अपडेटेड 29 April 2025 at 20:19 IST

BREAKING: राजधानी में तेज हुई हलचल, PM आवास पर पीएम मोदी के साथ हाई लेवल मीटिंग खत्म होते ही गृह मंत्री अमित शाह मिलने पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA और तीनों सेना प्रमुख के साथ मीटिंग खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Dials Amit Shah as Terror Strikes J&K, Home Minister Chairs High-Level Meeting
PM मोदी से मिलने अमित शाह पहुंचे पीएम हाउस। | Image: Republic

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजित डोभाल, CDS चीफ अनिल चौहान समेत तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में हाई लेवल मीटिंग की। बैठक करीब ढाई घंटे तक चली और मीटिंग खत्म होने के बाद ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। बता दें, हाई लेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने देश की तीनों सेना को आतंक के खिलाफ खुली छूट दे दी है।

पीएम मोदी ने मंगलवार को डिफेंस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी छूट है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, उच्च स्तरीय बैठक के दौरान PM मोदी ने पुष्टि की है कि आतंकवाद को करारा झटका देना राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों की व्यावसायिक क्षमताओं में पूर्ण विश्वास और भरोसा व्यक्त किया।

PM आवास पह पहुंचे मोहन भागवत: सूत्र

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार RSS प्रमुख मोहन भागवत भी पीएम आवास पर पहुंचे हैं।  पीएम आवास पर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। पहले तीनों सेना के प्रमुख के साथ उच्च स्तरीय बैठक की गई। इसके तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह पीएम आवास पर पहुंचे और अब जानकारी सामने आ रही है कि संघ प्रमुख भी पहुंच गए हैं। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ  हुई बैठक को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दे दिया है। आतंकियों को सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को समय और टारगेट खुद तय करने की छूट दी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Pahalgam: कुछ बड़ा होने वाला है? PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग; राजनाथ सिंह-डोभाल समेत तीनों सेना प्रमुख मौजूद

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 19:42 IST