अपडेटेड 6 September 2024 at 23:27 IST

'विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं...' नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का अखिलेश पर पलटवार

अखिलेश के आरोपों के जवाब में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि ‘‘विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं।’’

Follow :  
×

Share


Nand Gopal Gupta 'Nandi' hits back at Akhilesh | Image: PTI/ @NandiGuptaBJP

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हाल ही में एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर अखिलेश के आरोपों के जवाब में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि ‘‘विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं।’’

यहां सर्किट हाउस में एक बैठक के बाद मंत्री ने अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए संवादददाताओं से कहा, ‘‘वर्ष 2012 में उनके (अखिलेश) पिता मुलायम सिंह को जनादेश मिला था। उन्होंने अपने बेटे को गद्दी सौंपी। मैं यही कह सकता हूं कि विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं।’’

नंदी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

नंदी ने आरोप लगाया, ‘‘अखिलेश यादव की सरकार में 100 करोड़ रुपये की सड़क का 200 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कराया जाता था और 100 करोड़ रुपये पार्टी फंड में ले लिया जाता था। नौकरियों में बोलियां लगती थीं जिसमें कुछ ही जिलों के यादवों को छूट थी और बाकी यादव लोगों को पूरा पैसा देना पड़ता था।’’

अखिलेश यादव ने BJP पर लगाए थे आरोप

अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘लगता है कि सुलतानपुर की डकैती में शामिल लोगों का सत्ता पक्ष से गहरा नाता था। इसीलिए तो नकली मुठभेड़ से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क साधकर आत्मसमर्पण करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों में सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जात’ देखकर जान ली गई।’’

उन्होंने लिखा था, ‘‘जब मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए। नकली मुठभेड़ रक्षक को भक्षक बना देती हैं। समाधान नकली मुठभेड़ नहीं, असली कानून व्यवस्था है।’’

इसे भी पढ़ें: हरियाणा: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 September 2024 at 23:27 IST