अपडेटेड 12 August 2024 at 21:16 IST
Delhi: जेल से निकलते ही विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में मनीष सिसोदिया, विधायकों के साथ की बैठक
आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी की विधायकों को तोड़ने की कोशिश कभी कामयाब नहीं हो सकती है।
Aam Aadmi Party: दिल्ली शराब नीति मामले में 17 महीने से जेल में बंद रहे मनीष सिसोदिया रिहाई के बाद से लगातार एक्शन में हैं। सोमवार (12 अगस्त ) को विधायकों के साथ बैठक में भी पूर्व डिप्टी सीएम शामिल हुए।
बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी की विधायकों को तोड़ने की कोशिश कभी कामयाब नहीं हो सकती है। आम आदमी पार्टी को तोड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर लाड़ दिखा रही है।
10 साल में AAP ने जितना काम किया उतना किसी ने नहीं किया- संदीप पाठक
संदीप पाठक ने कहा जनता मनीष सिसोदिया से मिलना चाहती हैं, इसलिए मनीष सिसोदिया लोगों के बीच जाकर लोगों से मिलेंगे। पाठक ने कहा कि मनीष सिसोदिया पदयात्रा शुरू कर हर विधानसभा में जाएंगे। बीजेपी की काम रोकने और तोड़ने की प्रवृत्ति है, वो नहीं होने देंगे। जितना काम पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी ने किया, किसी सरकार ने नहीं किया है।
14 अगस्त को पदयात्रा शुरू करेंगे- संदीप पाठक
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गंदी राजनीति इसलिए की थी चुनाव जीते, जनता बताएगी इनके षड्यंत्र से इनको कितना फायदा हुआ। इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। हम 14 अगस्त को पदयात्रा शुरू करेंगे। भाजपा की इतनी कोशिशों के बाद भी सभी काम पूरे हो गए हैं। पानी और बिजली की आपूर्ति, स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं।
हरियाणा और दिल्ली में मनीष सिसोदिया चुनाव प्रचार करेंगे
आप सांसद ने बताया कि मनीष सिसोदिया दिल्ली और हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके की परिस्थियां है,आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल भी आ जाएंगे, पार्टी को बूस्ट मिलेगा। आज सभी विधायक आए थे, मनीष सिसोदिया का स्वागत किया। सभी ने विश्वास दिलाया मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी पहले से ज्यादा ताकत के साथ उभरकर सामने आएगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 21:16 IST