अपडेटेड 3 March 2025 at 09:18 IST
डी. के. शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता: कांग्रेस नेता मोइली
Karnataka: कांग्रेस नेता मोइली ने कहा है कि डी. के. शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
Karnataka: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि यह एक ‘‘तय मामला’’ है।
मोइली ने कहा, ‘‘मैं ही वह व्यक्ति था जिसने सुनिश्चित किया कि शिवकुमार को विधायक के रूप में पहली बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले। आज वह कर्नाटक में एक सफल नेता के रूप में उभरे हैं। आइए, हम सभी उनके जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनने की कामना करें।’’
करकला में कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष होने के बावजूद शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण समय में अथक परिश्रम किया है और अन्य राज्यों में भी पार्टी को सत्ता में लाने में योगदान दिया है।
राज्य के राजनीतिक हलकों में विशेषकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में, इस वर्ष के अंत में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं, जो कथित तौर पर ‘बारी-बारी से मुख्यमंत्री’ या ‘सत्ता-साझाकरण’ समझौते के तहत होगा।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 09:18 IST