अपडेटेड 25 January 2024 at 17:23 IST

नीतीश कुमार मारेंगे पलटी? बिहार से दिल्ली तक बढ़ी हलचल, JDU-BJP की अलग-अलग बैठकों का दौर शुरू

बीजेपी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल-यूनाइटेड के नेताओं की अलग-अलग बैठकें का दौर शुरू हो चुका है, जिससे बिहार की राजनीति तेजी से गरमाने लगी है।

Follow :  
×

Share


बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने की खबरें। | Image: ANI/Facebook

Bihar News: क्या बिहार में एक बार फिर सत्ता पलटने वाली है, क्या लोकसभा चुनावों से महागठबंधन टूटने वाला है, क्या नीतीश कुमार पलटी मारने वाले हैं? ये सवाल बिहार में अचानक आए राजनीतिक भूचाल के बाद उठ रहे हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक तेजी से हलचल देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल-यूनाइटेड के नेताओं की अलग-अलग बैठकें का दौर शुरू हो चुका है, जिससे बिहार की राजनीति तेजी से गरमाने लगी है।

पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए जदयू के कई नेता उनके आवास पर पहुंच गए हैं। जदयू के इन नेताओं में ललन सिंह, विजय चौधरी, संजय झा और बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शामिल हैं।

उधर, भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी हलचल होने लगी है। बिहार बीजेपी के कुछ नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं, जिनमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी दिल्ली रवाना हुए हैं।

नीतीश के लालू संग टकराव की चर्चाएं

अभी हाल ही में लालू प्रसाद यादव जदयू अध्यक्ष नीतीश से दूरी बनाते देखे गए थे। 15 जनवरी को जब राबड़ी आवास पर हुए दही-चूड़ा भोज का आयोजन हुआ तो बुलावा नीतीश कुमार को भी आया था। नीतीश कुमार दही-चूड़ा भोज में पहुंचे भी थे, लेकिन लालू यादव ने नीतीश कुमार को तिलक भी नहीं लगाया था। इससे अलग ये भी सामने आया कि नीतीश कुमार ज्यादा वक्त वहां रुक नहीं सके थे और जल्दी निकल गए।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के INDI गठबंधन से भागने की चर्चाएं... इधर तेजस्वी बोल रहे- हम साथ-साथ

नीतीश को बीजेपी का ग्रीन सिग्नल

लालू यादव से नीतीश की नाराजगी के बीच भारतीय जनता पार्टी भी अब जदयू के लिए ग्रीन सिग्नल देने लगी है। पिछले दिनों अमित शाह ने नीतीश जैसे नेताओं की एनडीए में एंट्री पर एक सवाल जवाब दिया कि प्रस्ताव आया तो विचार करेंगे। इसके बाद से बिहार बीजेपी के कई नेताओं के तेवर नीतीश कुमार को लेकर बदल गए और सुशील कुमार मोदी जैसे नेता भी अब नीतीश की तारीफें कर रहे हैं।

फिलहाल ताजा घटनाक्रम ने अटकलों का बाजार पूरी तरह गर्म कर दिया है। अटकलों के बाजार में चर्चाएं हैं कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मार सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की यात्रा में राहुल गांधी के डुप्लीकेट का हुआ था इस्तेमाल? असम CM हिमंता ने लगाए बड़े आरोप

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 16:59 IST