अपडेटेड 3 April 2025 at 16:56 IST
Waqf Bill: 'गृह मंत्री ने जवाब दे दिया फिर...टेबल बजाना बंद कीजिए', जब निर्मला सीतारमण को आया गुस्सा, जोरदार बवाल
राज्यसभा में हंगामा होते देख निर्मला सीतारमण उठी। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि जब गृह मंत्री ने जवाब दे दिया, तो मामला बंद करो। टेबल बजाना बंद कीजिए।
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में BJP सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। उन्होंने
कर्नाटक निर्वाचित कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब वह राज्यसभा से सांसद चुने गए, तब विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। BJP सांसद के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी जवाब दिया, तब भी हंगामा नहीं थमा। राज्यसभा में हो रहे बवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गई। उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्री ने जवाब दे दिया है। अब टेबल बजाना बंद दीजिए।
BJP सांसद के बयान पर कांग्रेस बरस पड़ी। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन आरोपों से राज्यसभा की गरिमा गिरती है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह जवाब देने के लिए उठे और उन्होंने कहा कि सदस्य ने नसीर हुसैन पर कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने इतना कहा कि ये जीते तब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इनमें इन पर क्या आरोप है? नारे तो किसी और ने लगाए थे।
हंगामा होते देख भड़क गईं निर्मला सीतारमण
इसके बाद भी राधा मोहन के बयान पर बवाल होता रहा। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब व्यक्तिगत आरोप लगाए जाएं तब स्पष्टीकरण का मौका दिया जाना चाहिए। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गईं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने इस पर जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि सदस्य स्पष्टीकरण दे सकते हैं। अध्यक्ष महोदय ने उन्हें मौका दें, उन्होंने इस बारे में बात की। मैंने सुना... हम सबने सुना। फिर TMC के ही राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने भी यही बात पूछी।
गुस्से में बोलीं- टेबल पीटना बंद करो...
वित्त मंत्री ने भड़कते हुए कहा कि गृह मंत्री के बोलने के बाद अध्यक्ष महोदय ने उन्हें बोलने की अनुमति दी। वे खड़े हुए और बोले। मुझे याद है कि उन्होंने क्या कहा। मैं बता सकती हैं। एक संदर्भ के लिए उन्हें कितनी बार बोलने का मौका देंगे। इसके बाद इस मामले को बंद करना चाहिए है। TMC नदीमुल हक को अध्यक्ष महोदय ने बोलने के लिए 3 बार बुलाया। वो उठे तक नहीं। अगर वो बोलना नहीं चाहता है, तो अगले व्यक्ति को मौका दीजिए। सीतारमण ने इस दौरान गुस्से में कहा कि टेबल को बजाना बंद करो।
नसीर हुसैन और राधा मोहन के बीच तीखी बहस
दरअसल, वक्फ बिल का विरोध करते हुए राज्यसभा में सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि ये विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है। पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है। BJP की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किरेन रिजिजू ने JPC की बात। बहुत नेताओं ने JPC की बात की। पिछले 4 महीनों में वो एक नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वह अफवाहें फैला रहे हैं। आप पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं, मुसलमानों को सशक्त बनाने के लिए क्या किया? ये संसद और देश को गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी देश में ध्रुवीकरण कर रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप धर्म के आधार पर कानून ला रहे हैं। आप धर्म के आधार पर सिटिननशिप छीन नहीं रहे, लेकिन रोक रहे हैं। आज अगर हमारे देश में खोदना शुरू कर देंगे तो पता नहीं किसके नीचे क्या मिलेगा।
राज्यसभा में BJP सांसद ने नसीर हुसैन को जवाब देते हुए कहा कि जब ये कर्नाटक से राज्यसभा के सांसद चुने गए, मैं कर्नाटक में था। कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। BJP के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया गया। राधा मोहन की इतनी बात सुनने के बाद कांग्रेस के सांसद तिलमिला गए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 16:56 IST