अपडेटेड 22 July 2024 at 13:08 IST

NEET पर सदन में हंगामा, धर्मेंद्र प्रधान बोले- 'पेपर लीक के नहीं मिले सबूत, सेंटरों पर हुई गड़बड़ी'

NEET पेपर लीक मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेपर लीक के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन सेंटरों पर गड़बड़ी हुई है।

Follow :  
×

Share


Dharmendra Pradhan | Image: PIB

आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई। सत्र के दौरान नीट पेपर लीक मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। एक तरफ जहां विपक्ष ने जमकर सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं। सेंटरों पर गड़बड़ी हुई है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पेपरलीक के कोई भी साक्ष्य नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। कुछ कदाचार हुए हैं। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि NTA के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं।"

अखिलेश यादव ने की इस्तीफे की मांग

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब तक ये मंत्री जी रहेंगे तब तक बच्चों के साथ न्याय नहीं हो सकेगा। पेपर लीक पर जबाब देना होगा। सरकार पेपरलीक पर रिकॉर्ड बनाएगी। कुछ केंद्र ऐसे हैं जहां 2,000 से अधिक छात्र पास हुए हैं।

राहुल गांधी ने भी सरकार को घेरा

सदन में राहुल गांधी ने पेपर लीक को लेकर कहा, "मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उनका मानना ​​है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है। लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है।"

देश में परीक्षा प्रणाली बकवास है: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "चूंकि यह (NEET) एक व्यवस्थित मुद्दा है, तो आप इस मुद्दे को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं?" इसपर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है...मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं।"

सदन से बाहर निकलने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा, "शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस पर जवाब देना चाहिए था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी के बारे में बात की, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह इस पर क्या कर रहे हैं। NEET युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमने हमेशा संसद में चर्चा की मांग की है, लेकिन सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है। हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे..."

इसे भी पढ़ें: RSS को लेकर कांग्रेस-BJP आमने-सामने, जयराम रमेश बोले- 'नौकरशाही अब निक्कर में भी आ सकती'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 July 2024 at 13:07 IST