अपडेटेड 19 May 2024 at 18:35 IST
'जो अपने बच्चों की कसम झूठी खा सकता है...', स्वाति मालीवाल मामले में केजरीवाल पर भड़कीं नवनीत राणा
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में BJP नेता नवनीत राणा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में BJP नेता नवनीत राणा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। नवनीत राणा ने कहा है कि जो अपने बच्चों की कसम झूठी खा सकता है। खुद का स्वार्थ और खुद की कुर्सी, जो अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं, वो आपके और हमारे कैसे होंगे?
'महिलाओं को उनके साथ खड़ा नहीं रहना चाहिए'
स्वाति मालीवाल ने कहा- 'उनकी पार्टी की महिला के साथ केजरीवाल के घर पर उनका पीए ऐसा बर्ताव करता है, जबरदस्ती राज्यसभा का रिजाइन मांगता है। मुझे आर्श्चय लग रहा है, जो देश की महिलाओं को बोलता है कि वो उनका भाई है, उनकी पार्टी की राज्यसभा की मेंबर के साथ उनके घर में मारपीट की जाती है।
नवनीत राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी ऑफिस के बाहर आंदोलन करते हैं, लेकिन स्वाति पर एक भी लाइन जाहिर नहीं की है। उनके घर पर हुई मारधाड़ पर वो क्यों बयान नहीं देते। महिलाओं को उनके साथ खड़ा नहीं रहना चाहिए। उनका बयान हमेशा मोदी जी के विरोध में है। एक महिलाए की इज्जत को लेकर आप क्या पार्टी में स्टैंड लेते हैं?'
'केजरीवाल, कांग्रेस, AIMIM ये सभी का खून एक'
नवनीत राणा ने कहा- 'आप महिलाओं की इज्जत के साथ नहीं हैं। आपके जो आजू-बाजू फिरते हैं, आप उनके साथ हैं, महिलाओं के साथ नहीं हैं। महिलाओं का सम्मान केजरीवाल जी नहीं करते हैं। केजरीवाल, कांग्रेस, AIMIM ये सभी का खून एक, पाकिस्तान का फेवर करते हैं। ये महिलाओं का साथ कैसे देंगे?'
विभव कुमार को कोर्ट ने 5 दिनों की दिल्ली पुलिस कस्टडी में भेजा
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में विभव कुमार को कोर्ट ने 5 दिनों की दिल्ली पुलिस कस्टडी में भेजा है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आज उन्हें सीएम हाउस लेकर जाया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस विभव से ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो क्राइम सीन वाली जगह पर क्या करने के लिए गए थे, वो भी तब जब एक दिन पहले पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ सीन को रीक्रिएट किया।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 18:35 IST