अपडेटेड 28 March 2025 at 18:10 IST

'नरेंद्र मोदी बिल के जरिए हमारे सीनों पर गोली चला रहे, हमारी मस्जिदों पर...', वक्फ बिल पर Asaduddin Owaisi का भड़काऊ बयान

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि ये लोग वक्फ कानून के खिलाफ एक काला कानून बनाने जा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Asaduddin owaisi | Image: Facebook

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि ये लोग वक्फ कानून के खिलाफ एक काला कानून बनाने जा रहे हैं। उस वक्फ बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के हुकुम पर हमने ये काली पट्टी बांधी है।  

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी वक्फ बिल के जरिये हमारे सीनों पर गोली चला रहे हैं। हमारे इमान पर गोली चला रहे हैं, हमारी मस्जिदों पर गोली चला रहे हैं, हमारी दरगाहों पर गोली चला रहे हैं। हिन्दू धर्म के मंदिरों में सिर्फ हिन्दू मेंबर बन सकता है तो फिर वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम कैसे बन सकता है? जब गुरुद्वारा में सिर्फ सिख मेंबर बना सकता है तो कैसे यहां पर गैर मुस्लिम को मेंबर बनाएंगे ?

उन्नाव में मोहम्मद शरीफ को दंगाईयों ने क्यों मारा- ओवैसी

सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी सीएम बोल रहे हैं, कहीं पर 100 मुस्लमान हो तो वहां 50 हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं, ये योगी आदित्यनाथ यूपी सीएम बोल रहे हैं। मैं उनके पूछना चाह रहा हूं, मेरी गाड़ी पर गोली काहे को चलाए आप, योगी से पूछना चाहते हैं, उन्नाव में मोहम्मद शरीफ होली नहीं खेलना चाह रहा था तो उसको दंगाइयों ने उसको क्यों मारा-पीटा।

AIMIM चीफ ने कहा, “कल ईद आएगी, मैं हर एक को सड़क पर पकड़कर बोलूं तू खा ना शीर कोरमा, पी ना पूरा एक लीटर खीर तू..डालता हूं तेरे मुंह में पी..तू सेवैया खा ना, अरे शुगर का पेशेंट, तू खा ना, आप डाल सकते हैं क्या, नहीं कर सकते हैं ना।”

सम्मान और सुरक्षा हमारा पैदाइशी हक- ओवैसी

ओवैसी ने कहा ने कहा कि भारत में ना हिन्दुओं को मुसलमानों से खतरा है, ना मुस्लमानों को  हिन्दुओं से खतरा है, भारत के आईन (संविधान) को किसी से खतरा है तो आरएसएस, उसकी विचारधारा, योगी और मोदी से खतरा है। सुनो योगी आदित्यनाथ,  हम आपको बताना चाह रहे हैं, हमारी सुरक्षा और सम्मान की तुम जो बात करते हैं, वो तुम्हारी खैरात नहीं है। चाहे हिन्दू, चाहे मुस्लमान की सुरक्षा-सम्मान हो, वो तुम्हारी खैरात नहीं है, ये ओवैसी का पैदाइशी हक है। 

इसे भी पढ़ें: म्यामांर में 7.3 का भूकंप, मांडले एयरपोर्ट पर रोंगटे खड़े करने वाला मंजर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 18:10 IST