अपडेटेड 3 May 2025 at 20:23 IST
'प्रदेश के मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है', मस्जिदों-मदरसों पर योगी सरकार का एक्शन; तो भड़क उठे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने प्रदेश में मस्जिदों और मदरसों के खिलाफ जारी प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों और मस्जिदों पर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार द्वारा अवैध मदरसों और मस्जिदों पर की जा रही कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने इस कदम को 'सांप्रदायिक राजनीति से प्रेरित' बताते हुए कहा कि सरकार की इन कार्रवाइयों का उद्देश्य खासतौर पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है। अखिलेश यादव ने आगरा में करणी सेना द्वारा किए गए हालिया हिंसक प्रदर्शन का हवाला देते हुए सरकार की दोहरी नीति पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि 'इस राज्य में तलवार लहराने वालों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता, लेकिन जो लोग मदरसे चला रहे हैं, उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की नीतियां सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही हैं और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी नेतृत्व वाली योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती जिलों में मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों पर सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने कहा, 'जिन मदरसों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है, उनमें से अधिकांश तो बीजेपी के शासनकाल में ही बने हैं। अब उन्हीं पर कार्रवाई करके सरकार सिर्फ एक समुदाय को टारगेट कर रही है।' उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि सरकार जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है।
बीजेपी पर वोट बैंक की राजनीति का ओराप
अखिलेश यादव ने प्रदेश में मस्जिदों और मदरसों के खिलाफ जारी प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए पूछा, 'जब इनका निर्माण हो रहा था, तब संबंधित अधिकारी कहां थे?' उन्होंने कहा कि बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती जैसे जिलों में जिन धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है, वे अधिकांश बीजेपी शासन के दौरान ही बने हैं। अब उन्हीं को अवैध बताकर कार्रवाई की जा रही है, जो स्पष्ट रूप से एक समुदाय को लक्षित करने की रणनीति है। मदरसों और मस्जिदों पर लगातार हो रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा, 'अगर भवन का नक्शा पास नहीं है या जमीन के कागजात अधूरे हैं, तो प्रशासन को समाधान निकालना चाहिए। पुलिस का काम यह देखना नहीं है कि नक्शा पास है या नहीं।'अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि ये कार्रवाई जनता की असली समस्याओं से ध्यान भटकाने का जरिया बन चुकी है।
वोट बैंक की राजनीति का आरोप
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर राजनीतिक उद्देश्य से धार्मिक मुद्दों को उछालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 'बीजेपी का वोट शेयर लगातार गिर रहा है और पार्टी इसी गिरावट से बुरी तरह घबराई हुई है।'अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी अपनी कट्टर विचारधारा के समर्थकों को जोड़े रखने और बिखरते जनाधार को संगठित करने के लिए अब वक्फ कानून और मदरसों पर कार्रवाई जैसे विवादित मुद्दों को हवा दे रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित रणनीति के तहत हो रहा है, ताकि जनता के असली मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था से ध्यान भटकाया जा सके।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 20:21 IST