अपडेटेड 3 May 2024 at 12:12 IST
'वो मेरी बड़ी बहन जैसी, मेरे बयान...', इमरती देवी पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता ने मांगी माफी
जीतू पटवारी ने इमरती देवी पर विवादित बयान देने के बाद माफी मांगी। कहा कि वो मेरी बड़ी बहन जैसी है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान से बवाल मचा हुआ है। पटवारी ने इमरती देवी को लेकर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उसकी घोर आलोचना हुई है। आलोचनाओं में घिरने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई पेश की है।
जीतू पटवारी ने कहा, “मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।”
पटवारी के किस बयान पर मचा बवाल?
इससे पहले जीतू पटवारी ने कहा था, "देखो ऐसा है इमरती जी का अब रस खत्म होगया, अंदर जो चासनी होती है।" इसके बाद भाजपा की प्रदेश मीडिया प्रभारी ऊषा अग्रवाल ने कहा, "मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता,महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी. जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है, क्या वही जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं?"
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
ऊषा अग्रवाल ने कहा, "ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिलाओं को अपमानित करने के लिए नीच से नीच शब्द ढूंढकर लाते हैं। महिलाएं दिग्विजय सिंह को टंच माल, कमलनाथ को आइटम नजर आती हैं और इनका अनुसरण करते हुए जीतू पटवारी उनमें रस और चाशनी ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस का मूलचरित्र ही महिला विरोधी है। जीतू पटवारी की इस घृणित और निंदनीय मानसिकता पर लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी क्या राय रखती हैं?"
वहीं जीतू पटवारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा इतना घटिया बयान दिया गया है। यह महिलाओं के प्रति कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दिखाता है। इसका जवाब कांग्रेस को सारे प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में देंगी।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 12:12 IST