अपडेटेड 15 March 2025 at 20:25 IST

'जो पाकिस्तान भाग गए, वे कायर थे लेकिन हम...', संभल में होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी तो BJP ने किया पलटवार

ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा था, 'बंगाल में लोग कहते हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो वे राज्य से मुसलमानों को बाहर निकाल देंगे।

Follow :  
×

Share


'जो पाकिस्तान भाग गए, वे कायर थे लेकिन हम...', संभल में होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी तो BJP ने किया पलटवार | Image: PTI/X-ANI

BJP Counter Attack on Asaduddin Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के होली के दिन संभल की मस्जिदों को ढकने पर आए बयान को लेकर दिल्ली में अब सियासी संग्राम छिड़ गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है। सिरसा ने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा कि होली साल में एक बार आती है जो कि एक धार्मिक त्योहार है। ये देखकर बहुत दुख होता है कि इस धार्मिक त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने पर भी शहरों में पुलिस को चौकसी करनी पड़ती है। कहीं होली के दिन त्योहार मनाते समय रंग में भंग न पड़ जाए इसे बचाए रखने के लिए मैं ओवैसी से विशेष आग्रह करता हूं कि अगर साल में कोई त्योहार एक बार आए तो बयानबाजियों से उसमें अड़चन नहीं डालनी चाहिए जिससे कि एक खास धर्म के लोगों को तकलीफ हो।'


वहीं इसके पहले शुक्रवार 14 मार्च के दिन जब पूरा देश होली के रंगों में सराबोर था तब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के चौक-ए-मस्जिद में एक सभा को संबोधित किया था। इस सभा में ओवैसी ने कहा था, 'कुछ लोग कहते हैं कि देश के अल्पसंख्यक अगर इतना ही डरे हुए हैं तो उन्हें रमजान में जुमे की नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और अपने घरों में ही रहना चाहिए। वे कहते हैं कि जैसे हमने मस्जिदों को ढका है वैसे ही हमें खुद को भी ढक लेना चाहिए। 'अगर वे सत्ता में आए, तो वे राज्य से मुसलमानों को निकाल देंगे'

 


वो जो भाग गए वो डरपोक थे... .ये जियालों की औलाद

ओवैसी ने इसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा था, 'बंगाल में लोग कहते हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो वे राज्य से मुसलमानों को बाहर निकाल देंगे। जो लोग पाकिस्तान भाग गए, वे कायर थे। हम लोग कायर नहीं हैं और हम नहीं भागेंगे। देश के कई अन्य राज्यों में नेता बयान दे रहे हैं कि होली वाले दिन घर पर ही नमाज पढ़ें। रमजान के जुमे की नमाज घर पर भी पढ़ी जा सकती है। वे कौन होते हैं हमें ये बताने वाले कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।' ओवैसी ने आगे कहा,'वो डरपोक थे जो पाकिस्तान भाग गए थे। ये जियालों की औलाद है भागने वालों की औलाद नहीं है। अरे वो डरपोक थे, जो भाग गए, हमारे पूर्वज ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपना वतन माना और मानते रहेंगे।'

 

कोई कहता है मस्जिदों को ढक लो तो कोई कहता है खुद को ढक लो...

ओवैसी ने आगे कहा था कि कोई कहता है अगर आपको डर है तो नमाज मत पढ़ो अपने घर में बैठ जाओ। वहीं कोई और नेता कहता है कि जिस तरह मस्जिद को कवर से कवर कर दिया है, तुम अपने सर को कवर कर लो, मत निकलो। कोई कहता है दवाखाना अगर बन रहा है तो उसमें मुसलमानों के लिए अलग से हिस्सा कर दो। कोई कहता है कि अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो बंगाल से मुसलमानों को निकाल देंगे।

यह भी पढ़ेंः हनीट्रैप में कैसे फंस गया आगरा ऑर्डिनेंस फैक्टरी का 'बाबू'?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 20:25 IST